Advertisement

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्‍स 39 हजार के नीचे लुढ़का

गुरुवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. हालांकि कुछ देर बार रिकवरी देखने को मिली.

एक बार फिर 39 हजार के नीचे आया सेंसेक्‍स एक बार फिर 39 हजार के नीचे आया सेंसेक्‍स
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार की सुस्‍त शुरुआत हुई. हालांकि 30 मिनट के भीतर बाजार ने रिकवरी भी कर ली. गुरुवार को सेंसेक्‍स 80 अंकों की गिरावट के साथ 39 हजार अंकों पर और निफ्टी 25 अंक टूटकर 11 हजार 666 अंकों पर खुला. वहीं सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 140 अंकों की गिरावट के साथ 39 हजार के नीचे आ गया.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ.  हालांकि कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में उतार-चढ़ाव बना रहा. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 66.40 अंकों यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39,112.74 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,691.45 पर सपाट रहा.

किन शेयरों का क्‍या हाल

शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी तक टूट गए. इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर 2 फीसदी, टीसीएस और टाटा मोटर्स के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट रही. इन्‍फोसिस, मारुति, एशियन पेंट, वेदांता, एचयूएल, एसबीआई के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.

वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एयरटेल, कोल इंडिया, कोटक बैंक, रिलायंस, एचडीएफसी, एलएंडटी, पावरग्रिड, महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी देखने को मिली. वहीं गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की तेजी के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में रुपया 69.48 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 69.68 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

इस बीच, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) की ओर से ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने से महंगी धातुओं के भाव में जोरदार तेजी आई है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 1,395 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा उछला. वहीं, चांदी में भी करीब दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में आई जबरदस्त तेजी से भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की चमक बढ़ जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement