Advertisement

शेयर बाजार में तेजी बढ़ी,सेंसेक्स 295,निफ्टी 85 अंक बढ़कर हुआ बंद

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से आ रही गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की. बंद होने तक बाजार में बढ़त बनी रही और दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए.

शेयर बाजार (प्रतीकात्मक तस्वीर) शेयर बाजार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से आ रही गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की. बंद होने तक बाजार में बढ़त बनी रही और दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए.

सोमवार को सेंसेक्स 294.71 अंक की बढ़ोतरी के साथ 34,300.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 85 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,539.75 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ऑटो और बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली. सोमवार को टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. सोमवार को टाटा स्टील के अलावा यस बैंक, इंडसइंड बैंक और यूपीएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने मजबूती के साथ की. सोमवार को एश‍ियाई बाजार में आई तेजी ने घरेलू बाजार को भी बढ़त के साथ खुलने में मदद की.

सोमवार को सेंसेक्स 198 अंक बढ़कर 34,203 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 63 अंक चढ़कर 10,518 के स्तर पर खुला.  

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement