Advertisement

वित्त मंत्री से बाजार को उम्‍मीद, प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से पहले लौटी राैनक

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक‍ लग गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा बढ़त के साथ बंद हुआ.

बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक लग गया है. बताया जा रहा है कि  निर्मला सीतारमण शुक्रवार शाम अर्थव्‍यवस्‍था को बूस्‍ट देने के लिए कुछ अहम ऐलान कर सकती हैं. इस उम्‍मीद में भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली. दिनभर की गिरावट के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 228 अंक मजबूत होकर 36,701.16 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 88 अंक चढ़कर 10,829.35 के स्तर पर रहा. मंगलवार के बाद पहली बार बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है.

Advertisement

कारोबार के दौरान ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी समेत अन्‍य सेक्टर में तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में वेदांता के शेयर 6 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. इसी तरह यस बैंक के शेयर में करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा ओएनजीसी, महिंद्रा, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, रिलायंस, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस के शेयर में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई. अगर गिरावट वाले शेयर की बात करें तो इंडसइंड बैंक, एचयूएल, पावरग्रिड और एलएंडटी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

बता दें कि बीते 5 जुलाई को आम बजट में विदेशी निवेश यानी एफपीआई पर सरचार्ज लगाने के बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. जुलाई में बाजार ने 2002 के बाद सबसे खराब प्रदर्शन किया है. इस बीच , वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर के बाद रुपए में निचले स्तर से 45 पैसे की बढ़त आ गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 71.61 पर आ गया. सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 72 तक लुढ़क गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement