Advertisement

उतार-चढ़ाव के बाद लौटी बाजार की रौनक, सेंसेक्‍स 39,750 के स्‍तर पर बंद

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स में 67 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्‍स 39,750 के स्‍तर पर बंद सेंसेक्‍स 39,750 के स्‍तर पर बंद
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार दायरे में बंद हुआ. सेंसेक्स 67 अंकों की तेजी के साथ 39,750 के स्तर पर रहा तो वहीं निफ्टी भी 4 अंक बढ़कर 11 हजार 929 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और आटो सेक्टर पर दबाव दिखा. हालांकि मेटल और आईटी में खरीददारी रही है. बता दें कि केंद्र में स्‍थायी सरकार बनने के संकेत से पिछले हफ्ते रिकॉर्ड बनाने के बाद सोमवार को शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था.

Advertisement

यस बैंक में 5 फीसदी की तेजी

मंगलवार के कारोबार में यस बैंक के शेयर में 5 फीसदी के करीब तेजी रही. कारोबार के अंत में बैंक के शेयर 153 रुपये के भाव पर रहे. इस तेजी का फायदा निवेशकों को मिला और उनकी दौलत में 1900 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. ऐसी रिपोर्ट है कि बैंक एसेट मैनेजमेंट बिजनेस से हटने की प्लानिंग कर रहा है. इस रिपोर्ट के बाद निवेशकों का सेंटीमेंट शेयर को लेकर बेहतर हुआ और खरीददारी तेज हो गई.

दिन भर सेंसेक्‍स की ऐसी रही चाल

52 हफ्ते के हाई पर इंडिगो के शेयर

कारोबार के दौरान किफायती हवाई उड़ान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी इंडिगो के शेयर 52 सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गए. सेंसेक्‍स पर इंडिगो के शेयर में 3 फीसदी की तेजी रही और यह 1,716 रुपये पर आ गया. दरअसल, इंडिगो को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में मुनाफा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 401.2 फीसदी बढ़ गया है.

Advertisement

एयरलाइन कंपनी के अनुसार, 31 मार्च 2019 को समाप्त हुई तिमाही में इंडिगो का मुनाफा 589 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 117 करोड़ रुपये था. बीती तिमाही में कंपनी का राजस्व 7,883.3 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की चौथी तिमाही में कंपनी का राजस्व 5,799 करोड़ रुपये था.

पीएनबी का कम हुआ घाटा

मंगलवार को पब्‍लिक सेक्‍टर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के नतीजे आए. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) का घाटा कम होकर 4,750 करोड़ रुपये पर आ गया है.  हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की वजह से पीएनबी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,417 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

इसके अलावा बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) घटकर 15.50 फीसदी पर आ गया जबकि नेट एनपीए 11.24 फीसदी से घटकर 6.56 फीसदी रह गया. बता दें कि पीएनबी के के बाद 2017-18 की मार्च तिमाही में बैंक को 13,417 करोड़ रुपये का भारी शुद्ध घाटा हुआ था. किसी एक तिमाही में यह पीएनबी का सबसे बड़ा घाटा था.

इस बीच, मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे टूटकर 69.73 प्रति डॉलर पर बंद खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से रुपये पर भी दबाव रहा. बता दें कि सोमवार को रुपया 69.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement