Advertisement

RBI के फैसलों से लाल हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 550 अंक टूटकर बंद

आरबीआई के फैसले से शेयर बाजार लाल हो गया और बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर्स में भगदड़ मच गई. भारी बिकवाली की वजह से कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 554 अंकों की गिरावट के साथ 39 हजार 529 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्‍स 550 अंक टूटकर बंद सेंसेक्‍स 550 अंक टूटकर बंद
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को लगातार तीसरी बार कर्ज सस्ता करते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. आरबीआई के इस फैसले से शेयर बाजार लाल हो गया और बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर्स में भगदड़ मच गई. भारी बिकवाली की वजह से कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 554 अंकों की गिरावट के साथ 39 हजार 529 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 178 अंक टूटकर 11 हजार 844 के स्तर पर बंद हुआ. इस बीच, कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,32,1983 करोड़ रह गया. जबकि एक दिन पहले बाजार का मार्केट कैप 15,57,0929 करोड़ रुपये था. यानी एक दिन में निवेशकों को कुल 2.48 लाख करोड़ की चपत लगी.

Advertisement

बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे अधिक गिरावट

कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली. इंडसइंड बैंक के शेयर 6.74 फीसदी टूट कर बंद हुए तो वहीं यस बैंक में 5.83 फीसदी का नुकसान रहा. एसबीआई के शेयर 4 फीसदी तो एलएंडटी के शेयर 3.38 फीसदी तक लुढक गए. टाटा स्‍टील, बजाज फाइनेंस, वेदांता, महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. कोटक बैंक, आईटीसी, एक्‍सिस बैंक, एचडीएफसी, सनफार्मा, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक नुकसान पर रहे.

क्‍यों मची भगदड़

बाजार के जानकारों के मुताबिक आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के अलावा अन्‍य बैंक से जुड़े फैसलों की वजह से बैंकिंग सेक्‍टर दबाव में आ गया. इस वजह से निवेशकों ने बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर बेचने शुरू कर दिए. यही वजह है कि शेयर बाजार कारोबार के दौरान 600 अंक से ज्‍यादा टूट गया. वहीं कारोबार के अंत में 550 अंक से ज्‍यादा लुढ़क कर बंद हुआ. इसके अलावा आरबीआई द्वारा जीडीपी अनुमान घटाए जाने की वजह से भी निवेशक सहम गए.

Advertisement

बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक में 0.25 फीसदी की कटौती हुई है. इसी के साथ अब नई रेपो रेट 5.75% हो गई है. नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक थी. अहम बात यह है कि लगातार तीसरी बार केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट घटाया है.

वहीं रिजर्व बैंक के इतिहास में पहली बार है जब आरबीआई गवर्नर की नियुक्‍ति के बाद लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कमी आई है. बता दें कि बीते दिसंबर महीने में उर्जित पटेल के इस्‍तीफे के बाद शक्तिकांत दास बतौर गवर्नर नियुक्‍त हुए थे. इस बीच, गुरुवार को रुपये में गिरावट के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की कमजोरी के साथ 69.40 रुपये के स्तर पर खुला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement