Advertisement

ट्रंप की चेतावनी से सहमा बाजार, सेंसेक्‍स 495 अंक लुढ़का

सोमवार को सेंसेक्स 495 अंकों की गिरावट के साथ 38,645 पर और निफ्टी 158 अंकों की फिसलन के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ.

सेंसेक्‍स 495 अंक टूटकर 38645 के स्‍तर पर बंद सेंसेक्‍स 495 अंक टूटकर 38645 के स्‍तर पर बंद
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की ईरान मसले को लेकर भारत को चेतावनी के बीच सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन तेज शुरुआत के बाद शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 495 अंकों की गिरावट के साथ 38,645 पर और निफ्टी 158 अंकों की फिसलन के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,158.22 के ऊपरी और 38,585.65 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

वहीं निफ्टी की बात करें तो 26 अंकों की गिरावट के साथ 11,727 पर खुला जबकि 158 अंकों या 1.35 फीसदी गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ.  दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,727  के ऊपरी और 11,583 के निचले स्तर को छुआ.

क्‍या है वजह

दरअसल, ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि ईरान से तेल आयात को लेकर अमेरिका ने पाबंदी से जो छूट दी है, उसे समाप्त किया जाएगा. इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को भी ईरान से व्‍यापार करने को लेकर चेताया है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो यह घोषणा करने करने वाले हैं कि दो मई से विदेश विभाग उन देशों को पाबंदी से छूट नहीं देगा जो फिलहाल ईरान से कच्चे तेल तेल का आयात कर रहे हैं. बता दें कि चीन और भारत फिलहाल ईरान तेल के सबसे बड़े आयातक हैं. अगर वे ट्रंप की मांग के अनुसार कदम उठाते हैं तो द्विपक्षीय रिश्तों पर असर पड़ने के साथ व्यापार समेत अन्य मुद्दे भी प्रभावित होंगे.

Advertisement

इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 28 पैसे टूटकर 69.63 पर चला गया. इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजे की मिली-जुली शुरुआत से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

किन शेयरों को सबसे ज्‍यादा नुकसान

सेंसेक्स के शेयरों में यस बैंक, इंडसइंड बैंक के अलावा आरआईएल को सर्वाधिक नुकसान हुआ. इसमें 6.78 फीसदी तक की गिरावट आई. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटो कॉर्प, एक्सिस बैंक, मारुति, वेदांता, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक बैंक के अलावा टाटा स्टील में भी 2.20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल, टीसीएस, इन्फोसिस, एनटीपीसी और पावरग्रिड लाभ में रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement