Advertisement

शेयर बाजार में बहार, रिकॉर्ड बढ़त के बाद सेंसेक्‍स 38,870 पर बंद

वित्‍तीय वर्ष 2019-20 के पहले दिन ही भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिक बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्‍स पहली बार रिकॉर्ड 39 हजार के स्‍तर के पार पहुंच गया.

ऐतिहासिक बढ़त के बाद सेंसेक्‍स 38,870 पर बंद ऐतिहासिक बढ़त के बाद सेंसेक्‍स 38,870 पर बंद
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

नए वित्‍तीय वर्ष का पहला दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक रहा. पहले दिन सोमवार को सेंसेक्‍स 39 हजार के स्‍तर को पार कर गया. यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 400 अंक की बढ़त के साथ 39,115.57 अंक के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.

हालांकि, बाद में सेंसेक्‍स 198.96 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 38,871.87 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 31.70 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 11,655.60 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, निफ्टी कारोबार के दौरान 11,700 के ऊपर निकल गया था.

Advertisement

सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी रही उनमें टाटा मोटर्स, वेदांता, भारती एयरटेल, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टीज, लार्सन एंड टूब्रो और एचसीएल टेक हैं. इन कंपनियों के शेयरों में 7.37 फीसदी तक की तेजी आई. इसके अलावा बढ़त में रहने वाले शेयर- इन्फोसिस, टीसीएस, एसबीआई, आईटीसी, यस बैंक, कोटक बैंक, हीरो मोटो और कोल इंडिया हैं.

जिन शेयरों में गिरावट आई उनमें इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, ओएनजीसी, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक हैं. एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 2.58 फीसदी, हांगकांग का हैंग सेंग 1.66 फीसदी, जापान का निक्की 1.43 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.29 फीसदी मजबूत हुए.  

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 4 फीसदी की तेजी

कारोबार के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. दरअसल, सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने विजया बैंक और देना बैंक का विलय प्रभावी होने के बाद दोनों बैंकों के शेयरधारकों को क्रमश: 52.42 करोड़ रुपये और 24.84 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए.

Advertisement

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कहा गया, "बैंक (बीओबी) स्टॉक एक्सचेंजों के साथ सूचीबद्ध करने के लिए आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया में है और उपयुक्त इक्विटी शेयर या तो डीमैट खातों में या शेयर सर्टिफिकेट के जरिए विजया बैंक और देना बैंक के पात्र शेयरधारकों को भेजे जाएंगे." बता दें कि विलय बाद अब विजया बैंक और देना बैंक की शाखाएं बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के रूप में काम करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement