Advertisement

Share Market Today कोरोना वायरस का डर शेयर बाजारों पर फिर हावी, सेंसेक्स 392 अंक टूटा

Share Market Today बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 40194 पर खुला. कोरोना वायरस के चीन से बाहर प्रकोप का डर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर फिर हावी हो गया है. अंत में सेंसेक्स 392 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ.

Share Market Today शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images) Share Market Today शेयर बाजार में भारी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

  • कोरोना वायरस के चीन से बाहर फैलने से डरे कारोबारी
  • दुनिया भर के शेयर बाजारों में इससे आई है गिरावट
  • बीएसई सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 40194 पर खुला
  • अंत में सेंसेक्स 392 अंकों की गिरावट के साथ 39,888 पर बंद 

कोरोना वायरस के चीन से बाहर प्रकोप का डर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर फिर हावी हो गया है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 40194 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 392 अंकों की गिरावट के साथ 39,888.96 पर बंद हुआ.

Advertisement

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 11,738.55 पर खुला और सुबह 10.03 बजे तक करीब 94 अंकों की गिरावट के साथ 11,703.40 तक पहुंच गया. अंत में निफ्टी 119 अंकों की गिरावट के साथ  11,678.50 पर बंद हुआ. 

किन शेयरों में आई गिरावट

निफ्टी के बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में यस बैंक, भारती इन्फ्राटेल, एसबीआई,ब्रि‍टानिया इंस्ट्रीज, एचसीएल टेक प्रमुख रहे. इसी तरह गिरने वाले प्रमुख शेयरों में सन फार्मा, टाटा मोटर्स,मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, एलऐंडटी शामिल रहे.

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बिकवाली हावी रही. निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.67 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.63 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.15 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.39 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.69 फीसदी टूटकर बंद हुआ.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: खत्‍म हुआ डोनाल्‍ड ट्रंप का दौरा, यहां जानें-भारत को इससे क्‍या-क्या मिला

रुपये में तेजी

रुपये की शुरुआत मजबूती से हुई है. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 71.75 पर खुला. मंगलवार को रुपया 71.88 पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के शेयरों की हालत

एश‍ियाई बाजार टूटे

अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि अमेरिकियों को कोरोना वायरस के प्रकोप से सचेत रहना चाहिए, जिसके बाद मंगलवार को अमेरिका का वॉल स्ट्रीट टूट गया और इसके बाद बुधवार को सुबह एश‍ियाई बाजारों की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई.

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर, ब्रिटेन-फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया की 5वीं बड़ी इकोनॉमी बना भारत

पिछले दो दिन में सेंसेक्स में भारी गिरावट

बीते दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है.सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 806.89अंक लुढ़का तो वहीं निफ्टी में भी 242 अंकों की गिरावट आई. इसके अगले दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्‍स 82 अंक गिरकर 40 हजार 281 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी करीब 32 अंक की गिरावट के साथ 11 हजार 798 अंक पर रहा.

इस तरह दो दिनों में सेंसेक्‍स 888 अंक जबकि निफ्टी में 274 अंक की गिरावट आई है. गिरावट वाले शेयरों में सनफार्मा, एचसीएल, रिलायंस और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस, टाटा स्‍टील, एयरटेल और एसबीआई शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement