Advertisement

शेयर बाजार का बुरा हफ्ता, सेंसेक्‍स ने गंवाई 777 अंकों की बढ़त

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट रही. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए.

सेंसेक्‍स 38,740 के नीचे सेंसेक्‍स 38,740 के नीचे
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

बीते 5 जुलाई को आम बजट के बाद का पहला सप्‍ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए ठीक नहीं रहा. एक हफ्ते में सेंसेक्‍स ने 777 अंक की बढ़त गंवा दी है तो वहीं निफ्टी 258 अंक लुढ़क गया. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 86.88 अंकों (0.22%) की गिरावट के साथ 38,736.23 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 30.40 अंकों (0.26%) की कमजोरी के साथ 11,552 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

इससे पहले बीते सप्ताह शुक्रवार (5 जुलाई) को सेंसेक्स 394 अंक की गिरावट के साथ 39 हजार 513 के स्तर पर रहा. वहीं निफ्टी 135.60 अंक की कमजोरी के साथ 11 हजार 811 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि इसी दिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट 2019-20 लोकसभा में पेश किया था.

किन शेयरों का क्‍या हाल

शुक्रवार को कारोबार के अंत में बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.98 फीसदी की फिसलन दर्ज की गई. इसके अलावा पावरग्रिड, एलएंडटी, एक्‍सिस बैंक, एयरटेल और मारुति के शेयर भी लाल निशान पर रहे. अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता, टाटा स्‍टील, एशियन पेंट और सनफार्मा के अलावा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 2 फीसदी से अधिक तेजी रही. जबकि यस बैंक, टाटा मोटर्स, इन्‍फोसिस और बजाज ऑटो के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. 

Advertisement

क्‍यों बाजार में रही इतनी निराशा

इस हफ्ते बाजार में निराशा की सबसे बड़ी वजह आम बजट रही. दरअसल, निवेशकों को आम बजट से काफी उम्‍मीदें थीं. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआईज) के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स बढ़ा दिया गया है. इससे निवेशकों में निराशा रही. वहीं अमेरिका के जॉब डाटा और ग्‍लोबल मार्केट के उतार-चढ़ाव का भी बाजार पर असर पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement