Advertisement

एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए जल्द जमा करनी होगी इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी

जल्द ही आपको रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए अपने एलपीजी डीलर को इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी देनी होगी.

रसोई गैस रसोई गैस
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

जल्द ही आपको रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए अपने एलपीजी डीलर को इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी देनी होगी.

केंद्र सरकार की गिव इट अप स्कीम के बहुत कामयाब नहीं होने की सूरत में पेट्रोलियम मंत्रालय ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस से मंत्रालय को इनकम टैक्स एक्ट के तहत आईटीआर के तहत रिसीवर बनाए. ताकि उन लोगों को सब्सिडी न दी जाए जिनका सालाना वेतन 10 लाख से अधिक है.

Advertisement

पेट्रोलियम मंत्रालय ने सीबीडीटी को लिखा पत्र
पेट्रोलियम मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सीबीडीटी को लिखा था कि 'एलपीजी उपभोक्ताओं की टैक्सेबल इनकम की जानकारी रसोई गैस पर सब्सिडी लागू करने को लेकर काफी महत्वपूर्ण है. इसके जरिए उच्च आय वर्ग के उपभोक्ताओं को सब्सिडी के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा.

आयकर विभाग से मांगी जानकारी
इस पत्र में यह अनुरोध भी किया गया है कि 'मंत्रालय को आयकर अधिनियम की धारा 138 के तहत अधिसूचित किया जाए जिससे जनता के हित में रसोई गैस उपभोक्ताओं की कर योग्य आय से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सके.' आईटी अधिनियम के तहत आयकर विभाग को आय विवरण की जानकारी देने की मनाही है, जब तक कि केंद्र सरकार किसी अधिकारी, प्राधिकारी को कानून के तहत अपने काम के लिए इस जानकारी को हासिल करने की अनुमति नहीं देती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement