Advertisement

खरीफ की बुवाई का सीजन खत्म होने से गांवों में बढ़ने लगी बेरोजगारी: CMIE

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक 19 जुलाई को खत्म हफ्ते में देश में बेरोजगारी बढ़कर 7.94 फीसदी हो गई. इसके पिछले हफ्ते में बेरोजगारी दर 7.44 फीसदी थी. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़कर 7.1 फीसदी हो गई,

खरीफ बुवाई का सीजन खत्म होने से बढ़ने लगी बेरोजगारी खरीफ बुवाई का सीजन खत्म होने से बढ़ने लगी बेरोजगारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

  • सीएमआईई के मुताबिक देश में बेरोजगारी दर बढ़ी
  • खरीफ की बुवाई खत्म होने से गांवों में बढ़ी बेरोजगारी

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में अब बेरोजगारी बढ़ने लगी है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार बुवाई का सीजन खत्म होने की ओर है, इस वजह से गांवों में बेरोजगारी बढ़ी है. दूसरी तरफ, इकोनॉमिक गतिविधियां बढ़ने से शहरी इलाकों में बेरोजगारी कम हुई है.

Advertisement

CMIE के मुताबिक 19 जुलाई को खत्म हफ्ते में देश में बेरोजगारी बढ़कर 7.94 फीसदी हो गई. इसके पिछले हफ्ते में बेरोजगारी दर 7.44 फीसदी थी. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़कर 7.1 फीसदी हो गई, जबकि इसके पिछले हफ्ते में यह 6.34 फीसदी थी. ग्रामीण बेरोजगारी बढ़ने से ही कुल बेरोजगारी में बढ़त हुई है.

इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका

शहरों में बेरोजगारी घटी

हालां​कि लॉकडान की तुलना में यह थोड़ी राहत वाली बात है, क्यों​कि लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. इस दौरान शहरी बेरोजगारी घटकर 9.78 फीसदी रह गई. इसके पिछले हफ्ते में यह 9.92 फीसदी थी. असल में इकोनॉमी के खुलने और औद्योगिक गतिविधियां बढ़ने से फॉर्मल सेक्टर में जॉब बढ़ने लगी है. कारोबारी वातावरण में सुधार हो रहा है.

Advertisement

अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों का मानना है कि अगले महीनों में श्रम बाजार को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और यह शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में बुवाई का सीजन लगभग खत्म हो गया है. कई राज्यों में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से लोग तबाह हैं और खेती-बाड़ी की गतिविधियां ठप पड़ गई हैं. इससे जो प्रवासी मजदूर खेती के काम में लग गए थे अब खाली हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें:...तो उत्तर प्रदेश में बसेंगे मिनी जापान और मिनी साउथ कोरिया!

बेरोजगारी ने बनाया था रिकॉर्ड

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से भारत में लोगों के रोजगार में जबरदस्त कमी आ गई थी.. इसके पहले सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार, 3 मई को खत्म हफ्ते में बेरोजगारी दर बढ़कर रिकॉर्ड 27.11 फीसदी तक पहुंच गई थी. यानी हर चार में से एक व्यक्ति बेरोजगार हो गया. यह देश में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी की दर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement