Advertisement

SBI ने बढ़ाई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट, QTS के जरिए 25000 हो सकेंगे ट्रांसफर

नेट बैंकिंग के जरिए आम तौर पर NEFT, RTGS, IMPS, जैसे विकल्पों के जरिए पैसा भेजा जाता है, लेकिन इन सभी विकल्पों के लिए पहले बेनेफिशरी एड करना पड़ता है जिसमें 2-3 घंटे से लेकर एक दिन तक का समय लग जाता था.

SBI ने बढ़ाई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट SBI ने बढ़ाई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की लिमिट
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है. SBI ने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए सर्विस लिमिट में 2.5 गुना की बढ़ोतरी की है. SBI के अनुसार, अब क्विक ट्रांसफर सर्विस से बेनेफिशरी को एड किए बिना भी एक दिन में 25,000 रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते है. इससे पहले यह लिमिट 10,000 रुपए प्रति दिन थी.

Advertisement

गौरतलब है कि नेट बैंकिंग के जरिए आम तौर पर NEFT, RTGS, IMPS, जैसे विकल्पों के जरिए पैसा भेजा जाता है, लेकिन इन सभी विकल्पों के लिए पहले बेनेफिशरी एड करना पड़ता है जिसमें 2-3 घंटे से लेकर एक दिन तक का समय लग जाता था.

 

SBI ने अब क्विक ट्रांसफर सर्विस के तहत प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट को भी दोगुना कर 10,000 रुपए कर दिया है, इससे पहले यह लिमिट 5,000 रुपए थी. यानी अब क्विक ट्रांसफर सर्विस के जरिए आप अपने एकाउंट के साथ बिना कोई बेनेफिशरी एड किए किसी भी दूसरे खाते में पैसा भेज सकते हैं.

इसके लिए आपको जिस खाते में रुपए भेजने हैं उसका खाता नंबर और उसका IFSC कोड लिखना होगा, अन्य किसी भी जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस सेवा के तहत स्टेट बैंक का ग्राहक किसी दूसरे स्टेट बैंक के ही खाते में पैसे भेजता है तो किसी तरह का चार्ज नहीं है, लेकिन खाता अगर किसी दूसरे बैंक का है तो उसपर 2 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज लगता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement