Advertisement

SBI को जून तिमाही में हुआ 4876 करोड़ का घाटा, लेकिन घटा NPA

भारतीय स्टेट बैंक ने आज जून तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. इस दौरान उसे भारी घाटा उठाना पड़ा है. नतीजों के बाद एसबीआई के शेयर में भी गिरावट शुरू हो गई और बैंक के शेयर बंद भी गिरावट के साथ हुए.

प्रतीकात्मक चित्र प्रतीकात्मक चित्र
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को जून में खत्म हुई तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. नतीजों के मुताबिक उसे इस तिमाही में काफी ज्यादा घाटा हुआ है.

बैंक को जून तिमाही में 4876 करोड़ रुपये का तगड़ा घाटा हुआ है. हालांकि अच्छी बात ये रही क‍ि बैंक के गैर-निष्पादित खाते (NPA) कम हुए हैं.

इससे पहले मार्च तिमाही के दौरान बैंक को 7,718 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं पिछले साल जून तिमाही की बात करें तो इस दौरान बैंक को 2005.53 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

Advertisement

जून तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक की आय में हल्का इजाफा भी हुआ है. नतीजों के मुताबिक इस दौरान बैंक को कुल 65492.67 करोड़ रुपये की आय हुई है. पिछले साल जून तिमाही में 62911.08 करोड़ रुपए की आय हुई थी.

इस दौरान बैंक का फंसा हुआ कर्ज अथवा एनपीए काफी कम हुआ. एसबीआई के नतीजों के मुताबिक जून तिमाही में उसका बैंक का ग्रोस एनपीए 2,12839.92 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले मार्च तिमाही में यह 223427.46 करोड़ रुपए पर था.

बता दें कि एसबीआई के तिमाही नतीजे आने के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को एसबीआई ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ ही की.

नतीजे आने के बाद एसबीआई के शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुए. निफ्टी-50 पर एसबीआई के शेयर 4.63 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

Advertisement

बता दें कि एसबीआई के तिमाही नतीजे आने के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को एसबीआई ने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ ही की.

नतीजे आने के बाद एसबीआई के शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुए. निफ्टी-50 पर एसबीआई के शेयर 4.63 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement