Advertisement

स्टेट बैंक ने नेपाल में भी शुरू किया डिजिटल ट्रांजैक्शन

डिजिटल इंडिया की शुरुआत के बाद अब स्टेट बैंक ने नेपाल में भी की डि़जिटल ट्रांजैक्शन की शुरुआत. मौके पर आला अफसर रहे मौजूद.

स्टेट बैंक का डिजिटलीकरण स्टेट बैंक का डिजिटलीकरण
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

डिजिटल इंडिया की शुरुआत के बाद अब स्टेट बैंक ने नेपाल में भी डिजिटल ट्रांजैक्शन की शुरुआत कर दी है. अपने ताजा उपक्रम के तहत नेपाल स्टेट बैंक ने पूरे देश में 500 से ज्यादा पीओएस यानी प्वाइंट ऑफ सेल की मशीनें लगाने की शुरुआत कर दी है. काठमांडू में हुए इस शुभारंभ समारोह में स्टेट बैंक के इंटरनेशनल बैंकिंग विभाग के डिप्टी मैनेजेरियल डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता समेत नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत रे, नेपाल स्टेट बैंक के चीफ जनरल मैनेजर सुजीत वर्मा, चिंतामणि सिवकोटी और स्टेट बैंक के इंटरनेशनल बैंकिंग विभाग के जनरल मैनेजर वीके त्यागी भी मौजूद थे.
स्टेट बैंक की इस मुहिम से नेपाल के दूरदराज के इलाकों में बिना बैंक शाखा या एटीएम तक गये लोगों को भी नकद में पैसे मिल सकेंगे. साथ ही नेपाल की बढ़ती अर्थव्यवस्था से भारत को भी फायदा होगा.

Advertisement

नेपाल स्टेट बैंक ने की नई शुरुआत
इसके अलावा देश से बाहर सबसे बड़े बैंकिंग संस्थान बन चुके नेपाल स्टेट बैंक ने एनएसबीएल पेमेंट गेटवे की भी शुरुआत की. इससे भारत से नेपाल पैसे भेजना ज्यादा सरल और सस्ता हो गया है. गौरतलब है कि दूसरे माध्यमों से पैसे भेजने से शुल्क बहुत ज्यादा लगता है लेकिन पेमेंट गेटवे से यह आसान हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement