Advertisement

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार की गिरावट से शुरुआत, निफ्टी 11900 से नीचे

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 130.3 अंक तक गिर कर 39,626.47 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी 39.70 अंक गिरकर 11,866.50 पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान जेट एयरवेज के शेयर 23 फीसदी तक गिर गए.

बाजारों की गिरावट के साथ शुरुआत बाजारों की गिरावट के साथ शुरुआत
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत लगतार दूसरे दिन गिरावट के साथ हुई है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही बीएसई सेंसेक्स 130.3 अंक तक गिर कर 39,626.47 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी का कारोबार 11,900 के स्तर से नीचे रहा. निफ्टी 39.70 अंक गिरकर 11,866.50 पर पहुंच गया. बाद में कारोबार के दौरान जेट एयरवेज के शेयर 23 फीसदी तक गिर गए.

Advertisement

असल में एनएसई ने कहा है कि जेट एयरवेज के शेयरों को 28 जून से फ्यूचर एवं ऑप्शन कारोबार से बाहर कर दिया जाएगा. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेट के दो कर्जदार एनसीएलटी में जाने की तैयारी कर रहे हैं, इस पर बीएसई ने बुधवार को जेट से सफाई मांगी. इस तरह की नकारात्मक खबरों के बाद आज जेट एयरवेज के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. सुबह 11 बजे तक जेट के शेयर करीब 85 रुपये तक पहुंच गए थे.

कारोबार के दौरान 224 शेयरों में बढ़त और 385 में गिरावट देखी गई. इसके पहले प्री-ओपनिंग सत्र में शेयर बाजार सपाट रहा और निफ्टी 11,900 के स्तर से नीचे रहा. सेंसेक्स करीब 10 अंकों की गिरावट के साथ 39,747 और निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 11873.50 पर था.

Advertisement

सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों में डीएचएफएल, जेट एयरवेज, इंडिया बुल्स हाउसिंग, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, येस बैंक, जी एंटरटेनमेंट, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, ब्रिटानिया और एचयूएल शामिल हैं. फायदे में रहने वाले शेयरों में बीपीसीएल, आईओसी, एचपीसीएल, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स और कनसाई नेरोलैक शामिल हैं. सभी सूचकांकों में गिरावट देखी गई.

रुपया रहा सपाट

रुपये की शुरुआत आज पूरी तरह सपाट हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज बिना किसी बदलाव के 69.34 के स्तर पर खुला है. हालांकि कल रुपये में मजबूती देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 10 पैसे की मजबूती के साथ 69.34 के स्तर पर बंद हुआ था.  

गौरतलब है कि इसके पहले लगातार तीन कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा. बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई.

भारी उतार-चढ़ाव के बाद सत्र के आखिर में बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193.65 अंकों यानी 0.48 फीसदी गिरावट के साथ 39,756.81 पर बंद हुआ. एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 59.40 अंकों यानी 0.50 फीसदी गिरावट के साथ 11,906.20 पर बंद हुआ. येस बैंक के शेयर के दाम में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement