Advertisement

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 394 अंक लुढ़क कर बंद

सेंसेक्स गुरुवार को 394 अंक लुढ़क गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आर्थिक परिदृश्य को लेकर निराशाजनक रिपोर्ट से दुनिया भर के निवेशकों पर असर पड़ा है.

शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

  • गुरुवार को सेंसेक्स कारोबार में 394 अंक लुढ़क गया
  • निफ्टी भी 96 अंक 11,312 अंक पर बंद हुआ

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा. वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर बिकवाली के बीच घरेलू बाजार में भी बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 394 अंक लुढ़क गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आर्थिक परिदृश्य को लेकर निराशाजनक रिपोर्ट से दुनिया भर के निवेशकों पर असर पड़ा है.

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स 394.40 अंक यानी 1.02 प्रतिशत का गोता लगाकर 38,220.39 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.20 अंक यानी 0.84 प्रतिशत टूटकर 11,312.20 अंक पर बंद हुआ.

एचडीएफसी को सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक नुकसान एचडीएफसी को हुआ. कंपनी का शेयर 2 प्रतिशत से अधिक नीचे आया. इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयर भी टूटे. दूसरी तरफ एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों में नरम रुख के साथ भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुला. वैश्विक बाजारों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अर्थव्यवस्था को लेकर सतर्क रुख, अमेरिका-चीन तनाव और कोरोना वायरस संक्रमण नये क्षेत्रों में फैलने से बाजार पर असर पड़ा.

Advertisement

ये पढ़ें—सेंसेक्स 86 अंक की बढ़त के साथ बंद, ICICI बैंक के शेयर में भी आई तेजी

—बुधवार को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 86 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 38,788.51 अंक तक चला गया था लेकिन अंत में यह 38,615 अंक पर ठहरा. वहीं, निफ्टी भी 23.05 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,408 अंक पर बंद हुआ.

—वहीं, मंगलवार को सेंसेक्स 477.54 अंक यानी 1.26 प्रतिशत बढ़कर 38,528.32 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 138.25 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,385.35 अंक पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement