Advertisement

इस त्योहारी सीजन सस्ते हो जाएंगे टीवी, मोदी सरकार ने उठाया ये कदम

मोदी सरकार ने ओपन सेल एलईडी पैनल पर कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया है. इससे टीवी सेट मैन्युफैक्चरर्स की लागत में कमी आएगी. पहले इस पर 5 फीसदी का आयात कर लगता था.

घट सकते हैं टीवी सेट के दाम घट सकते हैं टीवी सेट के दाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

इस त्योहारी सीजन में टीवी सेट 3 से 4 फीसदी तक सस्ते हो सकते हैं. असल में मोदी सरकार ने ओपन सेल एलईडी पैनल पर कस्टम ड्यूटी को खत्म कर दिया है. इससे टीवी सेट मैन्युफैक्चरर्स की लागत में कमी आएगी. पहले इस पर 5 फीसदी का आयात कर लगता था.

इससे इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि टीवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां त्योहारों से पहले ही टीवी सेट के दाम घटा देंगी. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, '15.6 इंच और उससे ऊपर के लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (LCD) और लाइट एमिटिंग डायोड (LED) टीवी पैनल पर कस्टम पहले के 5 फीसदी के मुकाबले अब शून्य कर दिया गया है.'

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ी राहत

टीवी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए यह बड़ी राहत है. असल में एलईडी टीवी मैन्युफैक्चरिंग की लागत का 60 से 70 फीसदी हिस्सा पैनल पर ही खर्च होता है और इसलिए काफी समय से यह मांग कर रही थीं कि टीवी पर कस्टम और जीएसटी पर राहत दी जाए. इससे खासकर एलजी, सोनी, पैनासोनिक जैसी विदेशी कंपनियों के टीवी सस्ते होने की संभावना बढ़ गई है.

कस्टम ड्यूटी घटाने से कंपनियों की लागत करीब 3 फीसदी कम हो जाएगी. हालांकि कंपनियां अभी भी यह मांग कर रही हैं कि 32 इंच से ज्यादा की स्क्रीन साइज वाले टीवी के लिए जीएसटी रेट में कटौती की जाए.

अभी बड़े स्क्रीन साइज वाले टीवी पर जीएसटी 28 फीसदी की दर से लिया जा रहा है. कंपनियां यह मांग कर रही हैं कि इसे घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए.

Advertisement

इससे टीवी इंडस्ट्री के लिए बराबरी का मौका भी उपलब्ध हुआ है. असल में जिन देशों से भारत का मुक्त व्यापार समझौता है, वहां से आने वाले टीवी पैनल पर कोई कर नहीं लगता, लेकिन बाकी देशों से आने वाले पैनल पर कस्टम ड्यूटी लगती थी. अब कंपनियों को यह उम्मीद है कि इससे त्योहारी सीजन में बिक्री में अच्छा इजाफा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement