Advertisement

अब महंगी होगी UBER की सर्विस, देना होगा 12 फीसदी ज्यादा किराया

देश में पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. इस वजह से UBER और Ola के ड्राइवर लगातार मांग कर रहे हैं कि कैब सर्विस के दाम बढ़ाए जाएं. अब UBER कंपनी ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है और 12 फीसदी तक रेट बढ़ा दिए गए हैं.

अब महंगी होगी UBER की सर्विस अब महंगी होगी UBER की सर्विस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • हड़ताल पर चल रहे हैं ओला-उबर ड्राइवर
  • सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद शुरू हुआ विवाद

देश में पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. इस वजह से UBER और Ola के ड्राइवर लगातार मांग कर रहे हैं कि कैब सर्विस के रेट बढ़ाए जाएं. अब UBER कंपनी ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है और 12 फीसदी तक रेट बढ़ा दिए गए हैं.

जारी बयान में साउथ एशिया और भारत के UBER हेड नितीश भूषण ने कहा है कि हम अपने ड्राइवरों के फीडबैक को समझते हैं. उन्हें इस बात की चिंता है कि तेल की कीमतें अचानक से काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. अपने उन ड्राइवरों की मदद करने के लिए  हम ट्रिप प्राइज दिल्ली-एनसीआर में 12 फीसदी बढ़ा रहे हैं. हम आगे भी तेल की कीमतों पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर और फैसले लेंगे. अब ये फैसला उस समय लिया गया है जब दोनों ओला और उबर के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे. ये हड़ताल भी तब शुरू हुई थी जब कंपनी ने उनकी मांग को लेकर कोई फैसला नहीं लिया.

Advertisement

अब उबर ने एक कदम आगे बढ़कर अपनी तरफ से 12 फीसदी तक दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में अब यात्रियों को उबर में ट्रैवल करते समय 12 फीसदी ज्यादा फेयर देना पड़ेगा. ऐसे में उनकी जेब पर जरूर इस फैसले का असर पड़ने वाला है. वहीं दूसरी तरफ ड्राइवर कुछ हद तक राहत महसूस कर सकते हैं. वैसे यहां पर ये जानना जरूरी है कि जो मांग उबर के ड्राइवर कर रहे थे, वैसी ही मांग ओला के ड्राइवरों द्वारा भी हो रही थी. अब जब उबर ने फेयर हाइक का फैसला ले लिया है, ऐसे में इसका असर ओला पर भी पड़ सकता है. कंपनी पर भी ड्राइवरों की मांग मानने का दवाब बढ़ जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement