Advertisement

DND 2.0: अनचाही कॉल से छुटकारा पाने के लिए अब उमंग ऐप आएगा काम

उमंग ऐप पर 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है. अब इसमें ट्राई के दो ऐप DND 2.0 और MyCall भी जुड़ गए हैं.

उमंग ऐप पर ट्राई के चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने DND 2.0 को लॉन्च किया  उमंग ऐप पर ट्राई के चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने DND 2.0 को लॉन्च किया
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

अनचाहे कॉल से छुटकारा पाने के लिए टेलीकॉम रेग्युलेटरी ट्राई ने डीएनएडी 2.0 ऐप लॉन्च किया है. अब इस ऐप को आप उमंग ऐप के प्लैटफॉर्म पर भी यूज कर सकेंगे. ट्राई ने अपनी 'माय कॉल, और डीएनडी 2.0 ऐप' को उमंग ऐप से इंटीग्रेट कर दिया है.

फिलहाल ये दोनों ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उमंग के प्लैटफॉर्म पर लाए गए हैं. आने वाले दिनों में यह आईफोन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई तय समय नहीं बताया गया है.

Advertisement

ट्राई के चेयरमैन आर.एस. शर्मा ने इस ऐप को लॉन्च किया है.

इन दोनों ऐप की पहुंच बढ़ाने के लिए इन्हें उमंग के प्लैटफॉर्म पर लाया गया है. बता दें कि उमंग एक सरकार की तरफ से जारी ऐप है. इस पर आपको गैस सिलेंडर बुक करने से लेकर पैन कार्ड बनाने समेत कई सरकारी सेवाएं एक ही जगह पर मिलती हैं.

इस ऐप के जरिये आप 200 से भी ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. उमंग (यूनीफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस) से हाल ही में इनकम टैक्स विभाग भी जुड़ा है.

मोदी सरकार की कोश‍िश इस एक ऐप के जरिये अलग-अलग सरकारी सेवाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना है. कई मौकों पर केंद्रीय मंत्री खुद इस ऐप को प्रमोट करते दिखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement