Advertisement

पहली बार सरकार ने माना, GST पर शुरुआत में हो सकती हैं दिक्कतें

मोदी सरकार अब तक जीएसटी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही थी. यह ऐसा पहला मौका है जब सरकार का कोई मंत्री जीएसटी से होने वाले समस्याओं के बारे में बात कि है. वेंकैया नायडू ने हालांकि उन समस्याओं के हल के बारे में भी बात कि है.

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को सरकार कि तरफ से पहली बार जीएसटी लागू होने के बाद होने वाले समस्याओं का जिक्र किया है. उन्होने कहा कि जीएसटी के लागू होने की शुरुआती दौर में लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ सकती है.

मोदी सरकार अब तक जीएसटी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही थी. यह ऐसा पहला मौका है जब सरकार का कोई मंत्री जीएसटी से होने वाले समस्याओं के बारे में बात कि है. वेंकैया नायडू ने हालांकि उन समस्याओं के हल के बारे में भी बात कि है. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद उपजने वाले समस्याओं को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा. और जीएसटी काउंसिल उन समस्याओं को हल करने की कोशिश करेगी.


बता दें कि जीएसटी 30 जून को आधी रात से पूरे देश में लागू होने वाली है. जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के सभी राज्यों में जीएसटी अधिनियम पारित कर दिया गया है. जिसे लेकर पूरे देश में असंजस का माहौल है. व्यापारियों से लेकर आम आदमी तक नए टैक्स नीति को लेकर कई सवाल हैं.

जीएसटी से देश में आने वाले बदलावों के बारे में सारी बातें किसी को भी स्पष्ट पता नहीं है. ऐसे में जीएसटी के लागू हो जाने के बाद ही लोगों के सवालों के उत्तर और इसके परिणाम सामने आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement