Advertisement

विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने दायर की नई चार्जशीट

शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को किंगफिशर एयरलाइन केस में माल्या के खिलाफ चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दीपक कुमार
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को किंगफिशर एयरलाइन केस में माल्या के खिलाफ चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल किया है.

सूत्रों ने बताया कि ईडी इस चार्जशीट के साथ अदालत से भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्यादेश के तहत माल्या और उसकी कंपनियों की 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियों को तुरंत जब्त करने की इजाजत मांगेगी.

Advertisement

ईडी अब तक इस मामले में 9,890 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कर चुकी है. नया आरोपपत्र भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की उस शिकायत पर आधारित है जो उसने माल्या और उसकी कंपनियों द्वारा 2005-10 से दौरान बैंकों के समूह से लिए गए 6,027 करोड़ के कर्ज का भुगतान नहीं करने से संबंधित है.

बता दें कि विजय माल्या लंदन में भारतीय बैंकों की ओर से दायर किए गए करीब 10 हजार करोड़ रुपये का मुकदमा हार चुका है. मई महीने में विजय माल्या के खिलाफ फैसला सुनाते हुए लंदन कोर्ट ने कहा था कि IDBI बैंक समेत सभी लोन देने वाले बैंक भारतीय न्यायालय के आदेश को लागू करा सकते हैं, जिसमें विजय माल्या पर आरोप है कि उसने जानबूझकर अब बंद पड़ी अपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए करीब 1.4 अरब डॉलर का कर्ज लिया था.

Advertisement

मालूम हो कि माल्या को वापस लाने के लिए भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है. माल्या के खिलाफ सिर्फ ब्रिटेन में ही नहीं, बल्कि भारत में भी कई मुकदमे चल रहे हैं. हाल ही में उसको एक मामले में गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement