Advertisement

विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले में आज लंदन की अदालत में सुनवाई

बुधवार को ही भारत में PMLA कोर्ट ने भी माल्या के खिलाफ गैर-ज़मानती वारंट जारी किया था. यह मामला KFA-IDBI बैंक के 900 करोड़ रुपये के लोन का है, इसके तहत PMLA कोर्ट ने माल्या के खिलाफ 5000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है.

माल्या मामले में सुनवाई माल्या मामले में सुनवाई
मोहित ग्रोवर
  • लंदन,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले को लेकर गुरुवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले पिछली सुनवाई में माल्या को 4 दिसंबर तक कोर्ट से जमानत मिल गई थी. आपको बता दें कि बुधवार को ही भारत में PMLA कोर्ट ने भी माल्या के खिलाफ गैर-ज़मानती वारंट जारी किया था. यह मामला KFA-IDBI बैंक के 900 करोड़ रुपये के लोन का है, इसके तहत PMLA कोर्ट ने माल्या के खिलाफ 5000 पेज की चार्जशीट दाखिल की है.

Advertisement

पिछली सुनवाई से पहले कोर्ट के बाहर माल्या ने पत्रकारों से कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है, मैं सारे आरोप खारिज करता हूं. मैं किसी कोर्ट से भागा नहीं हूं. मेरे पास कोर्ट में मामले को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. माल्या के वकील ने कहा कि भारत ने पर्याप्त सबूत नहीं दिए हैं. हमें अधिक साक्ष्य और दस्तावेजों की आवश्यकता है. वहीं अभियोजन पक्ष ने कहा कि भारत हमारे साथ बहुत निकटता से काम कर रहा है और हम सभी दस्तावेजों और सबूत उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें मांगा जा रहा था.

गौरतलब है कि विजय माल्या पर अलग-अलग बैंकों के नौ हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. बैंकों का कर्ज चुकाने के बजाय माल्या देश छोड़कर फरार हो गये. माल्या 2016 से ही लंदन में हैं. जिसके बाद भारत ने ब्रिटेन सरकार से माल्या को भारत भेजने की अपील की थी. भारत की मांग पर सुनवाई करते हुए लंदन प्रशासन ने माल्या को रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement