Advertisement

इंफोसिस में तनाव के बीच विशाल सिक्का का कर्मचारियों को मेल

विशाल सिक्का ने कहा कि वे अपना ध्यान कंपनी की रणनीति के क्रियान्वयन पर केंद्रित करें, जो मन, स्कव, एज, पनाया और क्लाउड जैसी सेवाओं के जरिये आगे बढ़ रही हैं.

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

इंफोसिस के संस्थापकों और प्रबंधकों के बीच तनाव की खबरों के बीच कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने कर्मचारियों से कहा है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें जो कंपनी के संचालन, ईमानदारी तथा मूल्यों पर सवाल उठाती हों.

उन्होंने कहा कि वे अपना ध्यान कंपनी की रणनीति के क्रियान्वयन पर केंद्रित करें, जो मन, स्कव, एज, पनाया और क्लाउड जैसी सेवाओं के जरिये आगे बढ़ रही हैं.

Advertisement

सिक्का ने कर्मचारियों को भेजे आंतरिक मेल में कहा कि हमें अपना ध्यान रणनीतियों के क्रियान्वयन पर रखना चाहिए. मीडिया की अटकलों पर ध्यान न दें जो अफवाह फैलाने के लिए हैं या पुरानी अफवाहों पर आधारित हैं या जो अज्ञान चीजों, वीजा आदि के बारे में की जा रही है. सिक्का ने कहा कि हमारी गहरी प्रतिबद्धता और समर्थन को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता.

इस तरह की खबरें आ रही हैं कि सीईओ और संस्थापकों के बीच कई मुद्दों मसलन सिक्का को दी गई वेतन वृद्धि तथा दो पूर्व वरिष्ठ कार्यकारियों को कंपनी से हटने के पैकेज पर विवाद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement