Advertisement

वारेन बफे की बर्कशायर की भारत में पहली डील, Paytm में 2500 करोड़ का निवेश

अरबपति निवेशक वारेन बफे की बर्कशायर हैथवे ने देश की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

बर्कशायर हैथवे का भारत में कदम बर्कशायर हैथवे का भारत में कदम
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

अरबपति निवेशक वारेन बफे की बर्कशायर हैथवे ने देश की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बर्कशायर को भारत की इस सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी के निदेशक मंडल में भी जगह मिलेगी.

दोनों ही कंपनियों ने हालांकि, इस सौदे का ब्योरा नहीं दिया है, न तो सौदे का आकार और न ही हिस्सेदारी के बारे में बताया है.

Advertisement

मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बर्कशायर भारत की डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में 30 से 35 करोड़ डॉलर (लगभग 2,500 करोड़ रुपये) डाल रही है. इससे उसको कंपनी की 3-4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल सकती है. इस हिसाब से भारतीय कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर बैठता है.

इस निवेश के साथ बफे की निवेश कंपनी भी जापान की सॉफ्टबैंक के साथ आ गई. सॉफ्टबैंक ने पिछले साल पेटीएम में करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 1.4 अरब डॉलर यानी 9,000 करोड़ रुपये में खरीदी थी.

पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस कंपनी में निवेश करने वाले अन्य प्रमुख भागीदारों में एंट फाइनेंशियल और जैक मा की अलीबाबा शामिल हैं. वक्तव्य में कहा गया है कि बर्कशायर के निवेश प्रबंधक टॉड कॉम्ब्स पेटीएम के निदेशक मंडल में शामिल हुए हैं.

कॉम्ब्स ने कहा, 'मैं पेटीएम से प्रभावित हूं. मैं उनके विकास की कहानी में शामिल होकर काफी रोमांचित हूं. यह भारत में भुगतान और वित्तीय सेवाओं को बदलने का काम कर रही है.'  

Advertisement

पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में बर्कशायर के अनुभव, दीर्घावधि के निवेश से पेटीएम के 50 करोड़ भारतीयों को वित्तीय समावेशन के जरिये मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था में लाने के लक्ष्य में मदद मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement