Advertisement

दावोस: 2-3 तिमाहियों में सुधर जाएगी भारतीय अर्थव्यवस्था! कॉरपोरेट जगत को उम्मीद

Davos में जुटे कॉरपोरेट जगत के कई दिग्गजों ने यह उम्मीद जाहिर की कि अगली दो-तीन तिमाहियों में देश आर्थ‍िक सुस्ती से उबर जाएगा. इनका मानना है कि अब स्थि‍ति पहले से बेहतर है और आगे ग्रोथ रफ्तार पकड़ेगी.

भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की कॉरपोरेट जगत को उम्मीद भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार की कॉरपोरेट जगत को उम्मीद
राहुल कंवल
  • दावोस,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

  • कॉरपोरट जगत को अब इकोनॉमी सुधरने की उम्मीद
  • अगली दो-तीन तिमाहियों में सुस्ती से उबरने की आस
  • दावोस में कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों ने रखी अपनी बात

भारतीय कॉरपोरेट जगत को उम्मीद है कि अगली दो-तीन तिमाहियों में देश आर्थ‍िक सुस्ती से उबर जाएगा. आजतक-इंडिया टुडे से बातचीत में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने उम्मीद जताई कि अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक भारतीय इकोनॉमी में ग्रोथ फिर से रफ्तार पकड़ेगी.

Advertisement

अब स्थ‍िति बेहतर है

पवन गोयनका ने कहा कि सुस्ती के बावजूद भारत के साथ जुड़ा पॉजिटिव आउटलुक बदला नहीं है. गोयनका ने कहा, 'नवंबर और दिसंबर का महीना हमारी उम्मीद से बेहतर रहा है. अभी सुस्ती है, लेकिन कुछ समय पहले से स्थ‍िति बेहतर है. हमें लगता है कि अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक फिर से तरक्की दिखनी शुरू हो जाएगी.'

ये भी पढ़ें: भारत की आर्थिक सुस्‍ती अस्‍थायी, आगे सुधार की उम्‍मीद

गोयनका ने मोदी सरकार की इस बात के लिए तारीफ की कि बजट से पहले कॉरपोरेट जगत से परामर्श के लिए काफी सक्रियता दिखाई गई. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से इस बार के बजट से उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं.

निपटना होगा आंतरिक मसलों से

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि ग्लोबल जीडीपी आउटलुक में गिरावट के लिए 80 फीसदी तक भारत जिम्मेदार है, इसके बारे में सवाल पर स्पाइसजेट के अजय सिंह ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब आगे बढ़ने की ओर है. सिंह ने कहा, 'तमाम नकारात्मक चीजों के बावजूद भारत ऐसीअर्थव्यवस्था है जो आगे बढ़ने वाली है. कुछ चीजें हैं जो जिनसे हमें निपटना है. खर्च पर ध्यान देना होगा. कर्ज के संकट को दूर करना होगा. ये सभी भारत के आंतरिक मसले हैं. हमें इनसे निपटना होगा. लेकिन आप वैश्विक नजरिए से देखें तो भारत कुछ अच्छी जगहों में से है. वैश्विक ग्रोथ को रफ्तार देने के लिए दुनिया भारत की तरफ देख रही है.' 

Advertisement

Budget 2020: ऐसे बचेगी देश की इकोनॉमी, ये पांच जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं

क्या अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में है, इस सवाल पर सिंह ने कहा, 'आप देखेंगे कि आगे अर्थव्यवस्था मौजूदा हालात से बाहर निकलेगी और जो लोग कह रहे हैं कि हम मंदी के दौर में हैं, वे अगले दो-तीन तिमाहियों में अपनी सोच बदल लेंगे. सरकार यह बात अच्छी तरह से समझती है कि अर्थव्यवस्था में तरक्की के लिए निवेश बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement