Advertisement

निर्यातकों के लिए अहम होता है एक्सेप्टेंस मार्केट, जानें क्या है ये?

देश से विदेश में अपना सामान भेजने वाले लोग एक्सप्टेंस मार्केट में लेन-देन करते हैं. दरअसल एक्सप्टेंस मार्केट एक शॉर्ट-टर्म क्रेडिट सुविधा होती है

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

देश से विदेश में अपना सामान भेजने वाले लोग एक्सप्टेंस मार्केट से वाक‍िफ होते हैं. दरअसल एक्सप्टेंस मार्केट एक शॉर्ट-टर्म क्रेडिट सुविधा होती है, जिसका फायदा अक्सर निर्यातक उठाते हैं. इसके तहत कारोबारी लघु अवध‍ि के लिए कर्ज प्राप्त करते हैं. ज्यादातर समय पर बैंकों की तरफ से 'एक्सप्टेंस' दिया जाता है.

बैंकर्स एक्सप्टेंस

बैंकर्स एक्सप्टेंस किसी बैंक द्वारा अपने ग्राहक या उसकी खातिर जारी किया जाता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करने के लिए होता है.

Advertisement

यह बैंक की तरफ से एक टाइम ड्राफ्ट होता है. इसे बैंक की तरफ से जारी किया जाता है और बैंक ही इसे स्वीकार भी करता है.

इस बिल ऑफ एक्सचेंज को कारोबारी लघु अवध‍ि के लिए कर्ज की अपनी जरूरत को पूरा करने की खातिर लेते हैं. इसका ज्यादातर इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement