Advertisement

World Economic Forum की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने दावोस जाएंगे अरुण जेटली और कमलनाथ

World Economic Forum Annual Meeting-2019 स्विट्जरलैंड के दावोस में 21 से 25 जनवरी के बीच होने वाली विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय कंपनियों के 100 से ज्यादा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (chief executive officers) भी हिस्सा लेंगे.

फोटो- www.weforum.org फोटो- www.weforum.org
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

वित्तमंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनके दो सहयोगी अगले महीने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय कंपनियों के 100 से ज्यादा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (chief executive officers) भी हिस्सा लेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नाडेला (Satya Nadella) और विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम वैश्विक नेताओं की इस सालाना बैठक के 2019 के संस्करण की सह अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक 21 से 25 जनवरी तक चलेगी. नाडेला और किम के साथ छह और युवा भी बैठकों की सह अध्यक्षता करेंगे. इन सभी की आयु 30 साल से कम है.

Advertisement

इन युवा दिग्गजों में इराक के बासिमा अब्दुल रहमान, कोलंबिया के जुआन डेविड एरिस्टिजाबल, स्वीडन के नोऊरा बेररॉउबा, अमेरिका से जूलिया ल्यूसकांबे, केन्या से मोहम्मद हसन मोहम्मद और जापान से एकिरा सकानो शामिल हैं. कारोबार, राजनीति, शासन, समाज, कला और मीडिया जगत के 3,000 से अधिक दिग्गजों के इस जमावड़े में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगातार दूसरे साल शामिल होने की उम्मीद है.

इस आयोजन का विषय ‘वैश्वीकरण 4.0: चौथी औद्योगिक क्रांति के दौर में वैश्विक ढांचे को आकार' रखा गया है. इसमें भारत केंद्रित कई सत्रों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा भारत का राजनीतिक परिदृश्य भी चर्चा के केंद्र में रहेगा, क्योंकि यह आयोजन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद और लोकसभा चुनावों से पहले हो रहा है.

WEF के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लाउस श्वाब ने बयान में कहा, 'हम जानते हैं कि वैश्वीकरण अपने चरम को छू चुका है, लेकिन वैश्विक एकीकरण जारी रहेगा. इसे चौथी औद्योगिक क्रांति की प्रौद्योगिकियों और कई तरह की चुनौतियों मसलन जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता, आटोमेशन से नौकरियों के नुकसान और वैश्विक सहयोग के टूटने के खतरे की वजह से प्रोत्साहन मिलेगा.'

Advertisement

ये दिग्गज बैठक में लेंगे हिस्सा

जेटली के अलावा इस आयोजन में वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी भाग लेंगे. कमलनाथ के अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी डब्ल्यूईएफ में भाग लेंगे.

नायडू के बेटे और मंत्री नारा लोकेश, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे और मंत्री केटी रामा राव और पंजाब के वित्तमंत्री मंत्री मनप्रीत बादल के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है. उद्योग जगत से बैठक में अजीम प्रेमजी और उनके बेटे ऋषद, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटी इशा और बेटा आकाश, गौतम अडाणी, उदय कोटक, एन चंद्रशेखरन, लक्ष्मी निवास मित्तल और उनके बेटे आदित्य, नंदन नीलेकणि, आनंद महिंद्रा, अजय पीरामल और अजय सिंह के भी शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.

इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, नवविकास बैंक के अध्यक्ष केवी कामत, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड, मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त भी इसमें हिस्सा लेंगे. बैठक में अजीम प्रेमजी और उनके पुत्र ऋषद, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता तथा बच्चे इशा और आकाश, गौतम अडाणी, उदय कोटक, एन चंद्रशेखरन, लक्ष्मी निवास मित्तल और उनके पुत्र आदित्य, नंदन नीलेकणि, आनंद महिंद्रा, अजय पीरामल और अजय सिंह भी हिस्सा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement