Advertisement

Share Market: साल के आखिरी दिन लुढ़का बाजार, सेंसेक्‍स 36,068 पर बंद

Share Market साल के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्‍स 0.02 प्रतिशत गिरकर 36,068.33 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्‍स 36,068 पर बंद सेंसेक्‍स 36,068 पर बंद
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

साल 2018 के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 8.39 अंक यानी 0.02 प्रतिशत गिरकर 36,068.33 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 2.65 अंक 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,862.55 अंक पर बंद हुआ.  हालांकि सुबह के कारोबार में रुपये में मजबूती और एशियाई बाजारों में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था.

Advertisement

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,285.46 के ऊपरी स्तर और 36,033.95 के निचले स्तर को छुआ. जबकि निफ्टी ने 10,893.60 के ऊपरी और 10,817.15 के निचले स्तर को छुआ.बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 78.24 अंकों की तेजी के साथ 15,438.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 101.00 अंकों की तेजी के साथ 14,706.69 पर बंद हुआ.  

बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई. शुक्रवार को सेंसेक्स में 269.44 अंकों की तेजी देखने को मिली. सेंसेक्‍स 36,076.72 पर और निफ्टी 80.10 अंकों की तेजी के साथ 10,859.90 पर बंद हुआ था . वहीं गुरुवार को सेंसेक्स 157.34 अंक बढ़त के साथ 35,807.28 अंक पर जबकि निफ्टी 49.95 अंक बढ़त के साथ 10,779.80 के स्‍तर पर रहा.

ये हैं टॉप गेनर्स

Advertisement

टॉप गेनर्स वाले शेयर की बात करें तो टाटा स्‍टील, वेदांता, सनफार्मा, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएलटेक, एशियन पेंट  और एसबीआईएन हैं.वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, आईटीसी, एचयूएल, टीसीएस, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक हैं.

वहीं साल के आखिरी कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. रुपये 14 पैसे की बढ़त के साथ 69.80 के स्तर पर खुला. जबकि कारोबार के दौरान यह बढ़त 15 पैसे तक पहुंच गई . इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 41 पैसे चढ़कर 69.94 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement