Advertisement

येस बैंक के मुनाफे में 60 फीसदी की भारी गिरावट, पहली तिमाही में 45 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट

इस वित्त वर्ष की जून की पहली तिमाही में बैंक के मुनाफे में 60 फीसदी की ​भारी गिरावट आई है. इस दौरान बैंक को महज 45 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में 113.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

येस बैंक के मुनाफे में गिरावट येस बैंक के मुनाफे में गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST
  • येस बैंक की हालत में नहीं हुआ बहुत सुधार
  • जून तिमाही में बैंक को सिर्फ 45 करोड़ का मुनाफा
  • येस बैंक के एनपीए में भी हुई है बढ़ोतरी

 येस बैंक (Yes Bank) की दशा में अभी ज्यादा सुधार होता नहीं दिख रहा. इस वित्त वर्ष की जून की पहली तिमाही में बैंक के मुनाफे में 60 फीसदी की ​भारी गिरावट आई है. इस दौरान बैंक को महज 45 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. 
पिछले साल हुआ था अच्छा प्रॉफिट 
 येस बैंक ने मंगलवार को बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान उसका एकल शुद्ध लाभ 45.44 करोड़ रुपये रहा. निजी क्षेत्र के बैंक ने पिछले साल की समान तिमाही में 113.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 7 रुपये का शेयर 2 साल में 800 रुपये का, क्या पेनी स्टॉक में लगाना चाहिए पैसा?
येस बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 32.8 प्रतिशत घटकर 6,106.74 करोड़ रुपये रही, जो 2019-20 की समान अवधि में 9,088.80 करोड़ रुपये थी. 
ब्याज आय में भी गिरावट 
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस दौरान बैंक की ब्याज आय घटकर 5,486.08 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,816.14 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही के लिए बैंक ने फंसे हुए कर्ज बैड लोन और आकस्मिक व्यय के लिए 1,086.61 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,784.11 करोड़ रुपये था. 
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

एनपीए में बढ़ोतरी 
जून तिमाही में समेकित आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 95.56 करोड़ रुपये से घटकर 34.05 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में पर्याप्त गिरावट हुई और 30 जून 2020 तक कुल जमाओं के मुकाबले उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 17.30 फीसदी थी. एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 5.01 और मार्च 2020 में समाप्त हुई तिमाही के दौरान 16.80 प्रतिशत था. बैंक का शुद्ध एनपीए 4.96 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2.9 फीसदी था. 
बीएसई में येस बैंक का शेयर मंगलवार को 3.90 फीसदी गिरावट के साथ 11.90 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement