Advertisement

कर्जमाफी पर सस्पेंस बरकरार, जानें योगी सरकार की क्या है योजना

हालांकि प्रधानमंत्री के इस वादे को विपक्षी दल एक और जुमला करार दे रहे हैं लेकिन केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के सामने चुनौती इस वादे को पूरा करने से सरकारी खजाने पर पढ़ने वाले बोझ को संभालने की है.

क्या आज होगा किसानों का कर्ज माफ क्या आज होगा किसानों का कर्ज माफ
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली/लखनऊ,
  • 04 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

सीएम योगी की पहली कैबिनेट, किसानों का कर्ज माफ कर पूरा होगा पीएम का वादा विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने का बड़ा वादा किया था. इस वादे के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनी और योगी आदित्यनाथ को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया. अब प्रदेश में लोगों को इंतजार सीएम योगी की पहली कैबिनेट का है जहां राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने की पहल की जा सके.

Advertisement

हालांकि प्रधानमंत्री के इस वादे को विपक्षी दल एक और जुमला करार दे रहे हैं लेकिन केन्द्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के सामने चुनौती इस वादे को पूरा करने से सरकारी खजाने पर पढ़ने वाले बोझ को संभालने की है. साथ ही उत्तर प्रदेश के किसानों से किए वादे के बाद देश के अन्य राज्य जैसे महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब अपने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए केन्द्र से गुहार लगा रहे हैं.

केन्द्र सरकार नहीं कर रही पीएम मोदी के वादे को पूरा करने की पहल
उत्तर प्रदेश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का 27 फीसदी योगदान रहता है. लेकिन राज्य में सहकारी बैंक और सहकारी समितियों द्वारा कम कर्ज किसानों को दिया जाता है. सिर्फ इसी कर्ज को माफ करने का अधिकार राज्य सरकार के पास रहता है. वहीं, राज्य में अधिकांश किसानों का कर्ज राष्ट्रीय बैंकों से होता है जिसका कर्ज माफ करने का अधिकार सिर्फ केन्द्र सरकार के पास होता है. लिहाजा, इन चुनावों में पीएम मोदी के कर्ज माफी के वादे को पूरा करने के लिए सरकारी बैंकों को अपना कर्ज छोड़ना होगा.

Advertisement

कर्ज माफी के लिए यूपी को केन्द्र का भरोसा
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि राज्य में किसानों की कर्जमाफी को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. शाही के मुताबिक बीजेपी के संकल्प पत्र में ये बड़ा मुद्दा है और किसानों से जुड़ी जो बाते इस संकल्प पत्र में हैं उसे राज्य सरकार लागू करेगी. गौरतलब है कि राज्य सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिए फिलहाल 2-3 विकल्प हैं और मंगलवार को होने वाली पहली कैबिनेट में इन विकल्पों के आधार पर फैसला लिया जाएगा.

1.5 करोड़ किसानों की लिस्ट तैयार
राज्य में में 2 करोड़ 33 लाख सीमांत और लघु किसान हैं. इसके अलावा लगभग 2 करोड़ छोटे किसान भी हैं. इसमें से राज्य सरकार ने 1.5 करोड़ ऐसे किसानों की सूची तैयार कर ली है जिनका कर्ज राज्य के सहकारी बैंक और सहकारी समितियों के पास है. राज्य सरकार को केन्द्र से भरोसा मिलने के बाद अब उसे इस कर्ज को माफ करने के लिए केन्द्र सरकार से वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ेगी जिससे वह राज्य के खजाने पर पड़ने वाले बोझ को कम कर सके.

कर्ज माफी से कितना पड़ेगा सरकारी खजाने पर बोझ
राज्य में 2014 तक किसानों का लगभग 75,000 करोड़ रुपये का कर्ज है. इसमें महज 8,000 करोड़ रुपये का कर्ज सहकारी बैंक और समितियों द्वारा दिया गया है और बाकी कर्ज राष्ट्रीय बैंकों द्वारा दिया गया है. वहीं राज्य की सत्ता से बाहर जा रही समाजवादी पार्टी राज्य के खजाने से 2012 तक के 50,000 रुपये के किसान कर्ज को माफ कर चुकी है. इस फैसले से राज्य की सरकार पर प्रति वर्ष 1,650 करोड़ का बोझ पड़ता है.

Advertisement

नामुमकिन हो जाएगा बैंकों के लिए किसानों को कर्ज देना
गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रमुख अरुनधती भट्टाचार्या ने प्रदेश में किसानों के कर्ज को माफ करने के संबंध कह चुकी हैं कि ऐसे चुनावी वादों से देश में क्रेडिट अनुशाषन खराब होता है. अरुनधती के मुताबिक जिन किसानों को इसका फायदा मिलेगा वह नए कर्ज की माफी के लिए भी अगले चुनाव में किसी राजनीतिक दल के भरोसे बैठे रहेंगे.

किसानों को कर्ज देना बैंकों के लिए मुसीबत
चुनावी वादों को पूरा करने के लिए सत्ता पर काबिज होने वाले राजनीतिक दल सरकार के खजाने से पैसे अदा करते हैं. इसके बावजूद देश के बैंकों के लिए पूरी प्रक्रिया एक गंभीर चुनौती बन जाती है. बैंकों से नया कर्ज लेने वाले किसान पहले से आश्वस्त रहते हैं कि उन्हें इस कर्ज पर भी माफी मिल जाएगी. वहीं किसानों को कर्ज देना बैंकों के लिए सिर्फ एक व्यर्थ प्रक्रिया बनकर रह जाती है क्योंकि उससे कर्ज लेने वाले किसानों को बस चुनाव का इंतजार रहता है कि कोई राजनीतिक दल उनसे कर्ज माफी का वादा कर ले.

महाराष्ट्र और कर्नाटक को भी चाहिए कर्ज माफी
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस पर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए सहयोगी शिवसेना द्वारा लगातार दबाव बढ़ रहा है. विपक्ष में बैठे राजनीतिक दल भी मांग कर रहे हैं कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूपी में वोट के लिए कर्ज माफी का ऐलान कर सकते हैं तो क्यों महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते. महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज माफ करने से राज्य के खजाने 22,000 करोड़ रुपये का दबाव आएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement