Advertisement

न्यू ईयर का जश्न, जगह- जयपुर... इस होटल में एक रात का किराया 15 लाख रुपये

हम बात कर रहे हैं राजस्‍थान के जयपुर में स्थित होटल राज पैलेस (Raj Palace) के बारे में. इस होटल का सबसे महंगे रूम का किराया 17,700 डॉलर (करीब 15,08,246 रुपये) है.

Rajasthan Raj Palace Hotel Room (Image- rajpalace.com) Rajasthan Raj Palace Hotel Room (Image- rajpalace.com)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

देश में टूरिज्‍म और ट्रैवेल्‍स बिजनेस तेजी से ग्रो कर रहा है. भारत के कई हिस्‍सों में विदेशों से लोग बड़ी संख्‍या में लोग आते हैं और यहां के नजारे का आनंद लेते हैं. राजस्‍थान भारत का वह, क्षेत्र है, जहां पर देश-दुनिया से लोग महलों और शहरों को देखने के लिए आते हैं. राजस्‍थान के कई शहरों में लग्‍जरी होटल हैं, जिनका किराया लाखों रुपये तक है. हालांकि 31 दिसंबर (New Year Eve) और फर्स्‍ट जनवरी के लिए यह किराया और भी ज्‍यादा हो गया है. यहां पर एक ऐसा होटल है, जहां रातभर ठहरने के लिए 15 लाख रुपये देने पड़ सकते हैं. 

Advertisement

दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्‍थान के जयपुर में स्थित होटल राज पैलेस (Raj Palace) के बारे में. इस होटल का सबसे महंगे रूम का किराया 17,700 डॉलर (करीब 15,08,246 रुपये) है. ये प्रेसिडेशियल सूइट है, जो 1600 स्‍क्वायर फीट में फैला हुआ है. इसमें 4 डबल बेड एरिया है और कई लग्‍जरी सुविधाएं हैं. सेप्रेट शॉवर, बाथटब, एसी, वाईफाई, डेस्‍क या वर्कप्‍लेस, कॉफी या टीमेकर, टेरैस, लाइट मेकअप मिरर जैसी चीजें दी गई गई हैं. 

इस कमरे की खासियत 
राज पैलेस होटल के इस कमरे की बात करें तो इसमें सुख-सुविधा के सारे इंतजाम किए गए हैं. छोटी से लेकर हर तरह के लग्‍जरी चीजें इस कमरे में ठहरने वाले लोगों को प्रोवाइड कराई जाएंगी. इसमें रिमोट कंट्रोल टेलिविजन, सैटेलाइट टीवी, स्‍मोक डिडेक्‍टर, फोन इन बाथरूम, DVD प्‍लेयर, मिनी बार, स्‍पीकर फोन, टू लाइन फोन, फैक्‍स मशीन और हाई स्‍पीड इंटरनेट जैसे कई सुविधाएं दी गई हैं. 

Advertisement

यह चार मंजिला अपार्टमेंट 
प्रेसिडेंशियल सुइट चार मंजिला अपार्टमेंट है, जिसमें चारबाग और विजय गलियारे के जरिए एक प्राइवेट एंट्री गेट है. एक प्राइवेट लिफ्ट है, जो सभी चार मंजि‍ल को जोड़ती है और इसका कुल क्षेत्रफल 16000 वर्गफुट है. इसमें चार बेडरूम हैं, जिनमें शहर के मनोरम दृश्य के साथ एक छत और एक जकूजी है. 

क्‍या चीजें मिलेंगी फ्री? 
बुकिंग करने के बाद आपको इसमें ब्रेकफास्‍ट फ्री में दिया जाएगा. साथ ही वाईफाई, फ्रूट बकेट, वेलकम ड्रिंक, न्‍यूजपेपर, पानी, स्विमिंग पूल और जिम जैसी चीजों के लिए चार्ज नहीं लिया जाएगा. 

क्‍यों इतना महंगा है इसका किराया? 
राज पैलेस भारत के लग्‍जरी होटल में शुमार है, जिसके कमरों की बनावट किसी राज महल से कम नहीं है. यहां ठहरने वाले लोगों को राजा-महाराजाओं वाली सुख-सुविधाएं प्रोवाइड कराई जाती हैं. इस होटल में 50 हजार रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक एक नाइट के लिए किराया है. हालांकि, नए साल के मौके पर 31 दिसंबर को यह किराया और भी महंगा हो गया है. राजस्‍थान में कुछ होटल जैसे द ओबराई राजविलास में एक कमरे का किराया एक रात के लिए 1 लाख 18 हजार रुपये, रैडिसन होटल जोधपुर के लिए एक कमरे का किराया 30,711 रुपये है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement