Advertisement

तीन महीने का एरियर, 42 फीसदी डीए, सरकारी कर्मचारियों के खाते में आएगी इतनी सैलरी

केंद्र के बाद राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया है. कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए के साथ तीन महीने का एरियर भी मिलेगा. सरकार हर छह महीने में कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है.

बढ़कर आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी. बढ़कर आएगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

मार्च के महीने में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में (DA) में इजाफा किया था. अप्रैल में डीए में हुई बढ़ोतरी पर वित्त मंत्रालाय के व्यय विभाग ने भी अपनी मुहर लगा दी. यानी अब केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए मिलेगा. सरकार ने पहली छमाही जनवरी से जून 2023 के लिए डीए और डीआर में चार फीसदी का इजाफा किया है. इससे अब ये 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच गया है. सरकार ने कहा है कि ये बढ़ोतरी एक जनवरी 2023 से लागू होगी. केंद्र के बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों की डीए में इजाफा किया है.

Advertisement

लाखों कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

जनवरी 2023 से लागू होने के चलते केंद्रीय कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी मिलेगा. इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.  DA में यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के बाद की गई है. इससे सरकार पर सालाना 12,815 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ेगा. सरकार हर 6 महीने पर कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है. 

राज्य सरकारों ने भी बढ़ाया डीए

बीते कुछ दिनों में असम, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों ने भी डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा गोवा की सरकार ने भी डीए और डीआर में इजाफा किया है. गोवा की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी कर दिया है. यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी और अप्रैल में इसका भुगतान किया जाएगा. गोवा की सरकार ने डीए में चार फीसदी का इजाफा किया है, जिससे ये 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. 

Advertisement

झारखंड और राजस्थान सरकार ने भी किया इजाफा

झारखंड की सरकार ने भी डीए और डीआर में चार फीसदी का इजाफा किया है. केंद्र सरकार के डीए में इजाफा करने के बाद राजस्थान की सरकार ने भी डीए में इजाफा किया. सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर में चार फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके बाद डीए 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. इस बढ़ोतरी का फायदा आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स को मिलेगा.

कैसे होता है कैलकुलेशन?

महंगाई दर को देखते हुए केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए में इजाफा करती है. महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है. कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना श्रम ब्यूरो करता है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर इसका कैलकुलेशन किया जाता है.

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

डीए में हुई चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी इसे भी समझ लेते हैं. मान लीजिए कि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है. अगर 38 फीसदी के हिसाब से देखें, तो डीए 6,840 रुपये बनता है. वहीं, अगर 42 फीसदी के हिसाब से देखें, तो ये 7,560 रुपये बनेगा. यानी कर्मचारी की सैलरी में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement