Advertisement

7th Pay Commission: नए साल में इस राज्य के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में 4% का जोरदार इजाफा

7th Pay Commission: नए साल के साथ ही राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों को तोहफा देना शुरु कर दिया है. जहां 2023 से पहले ओडिशा सरकार ने डीए हाइक का फैसला किया, तो वहीं पहली जनवरी से तमिलनाडु की सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते को 34 से बढ़ाकर 38 फीसदी करने का ऐलान कर दिया है.

तमिलनाडु सरकार ने कर्मचारियों को दिया डीए हाइक का तोहफा तमिलनाडु सरकार ने कर्मचारियों को दिया डीए हाइक का तोहफा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नए साल (New Year 2023) की शुरुआत के साथ ही तमिलनाडु राज्य (Tamil Nadu) के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (CM MK Stalin) के नेतृत्व वाली सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी इजाफा कर दिया है. इसके बाद इन्हें मिलने वाला Dearness Allowance(DA) 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. 

Advertisement

16 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) के इस फैसले के बाद राज्य के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की सैलरी में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, पहली जनवरी 2023 को शिक्षकों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है. अब तक कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था, जो अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. हालांकि, इस फैसले के बाद सरकार के खर्च में बारी बढ़ोतरी होगी. 

2300 करोड़ से ज्यादा अतिरिक्त खर्च 
राज्य कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी (DA Hike) का लाभ देने के इस फैसले के बाद तमिलनाडु सरकार पर करीब 2,359 करोड़ का बोझ बढ़ेगा. यानी हर साल सरकार को इतनी रकम अतिरिक्त खर्च करनी पड़ेगी. सरकार ने एक पैनल की सिफारिशों के आधार पर यह बड़ा कदम उठाते हुए अपने राज्य कर्मचारियों को नए साल का ये तोहफा दिया है. 

Advertisement

महंगाई से निपटने में मिलेगी मदद
गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने राज्य कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुदार और महंगाई (Inflation) से निपटने की दिशा में ये ऐलान किया है. इससे कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा. मुख्यमंत्री के मुताबिक, इस संबंध में फैसला लेने के लिए टॉप 3 लेवल के अधिकारियों की एक कमेटी गठित की गई है. जिसका नेतृत्व फाइनेंस सेक्रेटरी-एक्सपेंडिपेंचर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कमेटी सरकारी शिक्षकों की सामान काम-सामान वेतन मांग पर भी गहन चर्चा कर रही है. 

नए साल में इस राज्य ने भी दिया तोहफा
नए साल की शुरुआत में जहां तमिलनाडु सरकार ने अपने कर्मचारियों को सैलरी बढ़ोतरी का तोहफा दिया है, तो वहीं 2023 की शुरुआत से ऐन पहले ओडिशा सरकार भी इस तरह का फैसला ले चुकी है. नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार ने भी 4 फीसदी डीए हाइक देते हुए अपने कर्मचारियों की नई साल को शानदार बनाने का काम किया है. त्रिपुरा सरकार भी महंगाई भत्ते में इजाफा कर चुकी है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement