Advertisement

हिंडनबर्ग के खुलासे के बीच फिर राकेट बने अडानी के शेयर, इस कंपनी ने किया 4 दिन में पैसा डबल

केवल चार दिन के कारोबारी सत्र में ही शेयर 1017 रुपये के न्यूनतम स्तर से 2073 रुपये तक पहुंच गया है. यानी केवल चार दिन में 100 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. अगर किसी निवेशक ने 3 फरवरी की गिरावट में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज वो 2 लाख बन जाता.

अडानी के शेयरों फिर तूफानी तेजी अडानी के शेयरों फिर तूफानी तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) के आरोप का असर सबसे ज्यादा असर गौतम अडानी की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों पर देखने को मिला था. लेकिन अब यही शेयर तूफान मचा रहा है. निचले स्तर से शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है. तीन फरवरी Adani Enterprises के शेयर 35 फीसदी की गिरावट के साथ एक साल के निचले स्तर 1017 रुपये पर पहुंच गया था. उस दिन शेयर में लोअर सर्किट पर लोअर सर्किट लग रहा था. 

Advertisement

लेकिन तीन फरवरी को ही अचानक शेयर की चाल बदली और फिर शेयर ने अब तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है. उसी दिन 35 फीसदी की बड़ी गिरावट के फासले को पाटते हुए केवल 2 फीसदी की गिरावट के साथ अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बंद हुए. लेकिन शुक्रवार जो शेयर 1017 रुपये तक गिर गया था, वही शेयर आज 2073 रुपये तक पहुंच गया.

चार दिन में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर का भाव डबल

केवल चार दिन के कारोबारी सत्र में ही शेयर 1017 रुपये के न्यूनतम स्तर से 2073 रुपये तक पहुंच गया है. यानी केवल चार दिन में 100 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. अगर किसी निवेशक ने 3 फरवरी की गिरावट में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज वो 2 लाख बन जाता. केवल 4 दिन में ही शेयर का भाव डबल हो गया है. बुधवार दोपहर 2 बजे अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ 2,072 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

जब कंपनी को  FPO लेना पड़ा वापस 

हालांकि इस शेयर का 52  वीक हाई 4190 रुपये है. जो दिसंबर 2022 में देखने को मिला था. दरअसल हिंडनबर्ग के खुलासे का सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेज पर देखने को मिला था. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर खुलासे किए और ठीक तीन दिन बाद 27 जनवरी को अडानी एंटरप्राइजेज का FPO ओपन हुआ. FPO के जरिये कंपनी 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.

इश्यू भी पूरा सब्सक्राइब हो गया था. लेकिन शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से कंपनी FPO वापस लेना का फैसला किया और निवेशकों के पैसे लौटा दिए गए. क्योंकि 31 दिसंबर को FPO का  आखिरी दिन था, उस दिन शेयर गिरकर 2800 रुपये के करीब पहुंच गया था. जबकि FPO का प्राइस 3112-3,276 रुपये के बीच किया गया था. 

अडानी के सभी शेयरों में तेजी 

लेकिन अब शेयरों में जिस तरह से तेजी देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि कंपनी हिंडनबर्ग के आरोपों से उबर चुकी है. अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में पिछले दो दिनों  से जोरदार तेजी बनी हुई है. बुधवार को लगातार दूसरे दिन अडानी विल्मर के शेयर में अपर सर्किट लग गया. जबकि आज अडानी पॉवर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement