Advertisement

Adani Group Share: अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, 15400 करोड़ लगाने वाले ने कहा- हिंडनबर्ग से हमारी सोच अलग!

GQG पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप की कुल 4 कंपनियों में निवेश किया है. इसमें अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स ( Adani Ports), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी ग्रीन (Adani Green) शामिल है.

निचले लेवल से गौतम अडानी की नेटवर्थ भारी उछाल निचले लेवल से गौतम अडानी की नेटवर्थ भारी उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. यह लगातार चौथा दिन था, जब अडानी ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) में इजाफा हुआ. इन 4 दिनों में अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू करीब 1.72 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुकी है. इसमें से 68,430 करोड़ रुपये का इजाफा सिर्फ शुक्रवार को हुआ.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, जिससे गौतम अडानी की नेटवर्थ घट गई. अमीरों की सूची में गौतम अडानी फिसलकर 34वें स्थान पर पहुंच गए थे. लेकिन पिछले चार दिनों से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जिसके बाद अब अडानी इस सूची में 26वें स्थान पहुंच गए हैं. 

Advertisement

7 महीने के बाद जोरदार उछाल

शुक्रवार को अडानी ग्रुप के मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले 7 महीनों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है. अडानी ग्रुप में ये उछाल राजीव जैन (Rajeev Jain) की अगुवाई वाले एक प्रमुख इनवेस्टमेंट फर्म, जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) की ओर से अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में 15,400 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदने के बाद आया है. 

बता दें, GQG पार्टनर्स ने अडानी ग्रुप की कुल 4 कंपनियों में निवेश किया है. इसमें अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स ( Adani Ports), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी ग्रीन (Adani Green) शामिल है.

हिंडनबर्ग पर राजीव जैन का बयान 

राजीव जैन का कहना है कि वे काफी वर्षों से अडानी ग्रुप के शेयरों को ट्रैक कर रहे थे, लेकिन अब शेयर उनके Buying जोन में है, जिस वजह से उन्होंने निवेश का फैसला लिया. उनका कहना है कि अडानी ग्रुप का शानदार बिजनेस है और आगे बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर राजीव जैन ने कहा कि दोनों का नजरिया अलग-अलग है. 

Advertisement

पिछले चार कारोबारी सत्र में अडानी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप निचले लेवल से 25 फीसदी से बढ़ा है. 27 फरवरी से 3 मार्च के बीच सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 57 फीसदी की तेजी आई है. जबकि अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर, अडानी पावर और अडानी ग्रीन एनर्जी में 21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस दौरान सबसे कम अडानी टोटल गैस में 9 फीसदी की तेजी आई है.

बाजार में भी तूफानी तेजी

अडानी ग्रुप के शेयरों मे तेजी के बीच कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में भी एकतरफा रैली देखी गई. सेंसेक्स करीब 900 अंक उछलकर 59808 पर बंद हुआ, जबकि इस दौरान निफ्टी में शानदार 272 अंकों की तेजी आई. अडानी ग्रुप को करीब 27,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज देने वाले एसबीआई (SBI) का शेयर भी 5 फीसदी बढ़ा. 
 

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement