Advertisement

अडानी ग्रुप के इन तीन शेयरों का क्या होगा? आज भी लग गया लोअर सर्किट...निवेशक बर्बाद!

Adani Group Share: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट में गौतम अडानी लुढ़क कर 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि आज से ठीक एक महीने पहले गौतम अडानी चौथे पायदान पर थे.

अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के खिलाफ 24 जनवरी को रिपोर्ट जारी की थी, उसके बाद ही अडानी ग्रुप (Adani Group) के सभी शेयर्स बिखर गए. 

पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप के तीन शेयरों को छोड़कर बाकी में तेजी दर्ज की गई. खासकर अडानी पोर्ट, अडानी विल्मर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अबुंजा सीमेंट के शेयरों में थोड़ी रिकवरी आई है. लेकिन अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 21 फरवरी तक गिरावट का सिलसिला जारी है. 

Advertisement

Adani Transmission के शेयर 21 फरवरी को 5 फीसदी की गिरावट के साथ 830.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में ये शेयर 70 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. 6 महीने में इस शेयर में 76 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं इस शेयर का 52 वीक हाई 4,236.75 रुपये है. 

Adani Total Gas का शेयर गिरकर 876.80 रुपये पर पहुंच चुका है. एक महीने में यह शेयर 77 फीसदी से ज्यादा टूटा है. मंगलवार को भी इस शेयर में लोअर सर्किट लगा. पिछले एक साल के दौरान इस शेयर ने 4000 रुपये के उच्चतम स्तर को भी छुआ था. 

इसके अलावा Adani Green Energy के शेयर भी हर रोज टूट रहे हैं. मंगलवार को भी शेयर 5 फीसदी गिरकर 567.40 रुपये पर पहुंच गया. एक महीने में ये शेयर 70 फीसदी गिरा है. जबकि इस शेयर का ऑल टाइम हाई 3050 रुपये था. पिछले 6 महीने अडानी ग्रीन के शेयर 77 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

Advertisement

गौरतलब है हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हिंडनबर्ग के मुताबिक अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर 85 फीसदी तक ओवरवैल्यूड हैं. जिसके बाद से ही शेयरों में गिरावट जारी है.  

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से अडानी ग्रुप को आर्थिक तौर पर भारी नुकसान हुआ है. इस गिरावट की वजह से गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है. फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट में गौतम अडानी लुढ़क कर 26वें पायदान पर पहुंच गए हैं. जबकि आज से ठीक एक महीने पहले गौतम अडानी चौथे पायदान पर थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement