Advertisement

फॉर्च्यून ब्रांड के नाम से बिक रहा था नकली तेल, Adani Wilmar ने लिया बड़ा एक्शन

अडानी विल्मर (Adani Wilmar) गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर समूह के बीच 50:50 की जॉइंट वेंचर कंपनी है. यह भारतीय बाजार में सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है. 

फॉर्च्यून ब्रॉन्ड के नाम पर बिक रहा था नकली तेल. फॉर्च्यून ब्रॉन्ड के नाम पर बिक रहा था नकली तेल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar) के ब्रांड फॉर्च्यून के नाम पर एक बीटूबी प्लेटफॉर्म नकली प्रोडक्ट बेच रहा था. कंपनी को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, उसने बीटूबी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. अडानी विल्मर ने बीटूबी प्लेटफॉर्म के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि अडानी विल्मर, अडानी ग्रुप की कंपनी है और ये फॉर्च्यून ब्रांड नाम से एडिबल ऑयल समेत कई प्रोडक्ट्स बेचती है.

Advertisement

सर्वे के दौरान पकड़े गए नकली प्रोडक्ट

कंपनी ने बताया कि ये गड़बड़ी प्रतिनिधियों ने मार्केट में रेगुलर सर्वे के दौरान पकड़ी है. अडानी विल्मर ने कहा कि उसने  बीटूबी प्लेटफॉर्म खिलाफ नकली प्रोडक्ट्स बेचने के आरोप में जांच एजेंसी के जरिए गौतमबुद्ध नगर जिला के बादलपुर पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है. कंपनी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने बीटूबी प्लेटफॉर्म के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान भारी संख्या में फॉर्च्यून ब्रांड नाम वाले नकली प्रोडक्टस जब्त किए गए.

छापेमारी में जब्त किए गए ये प्रोडक्ट्स

पुलिस द्वारा जब्त किए गए प्रोडक्टस में बिना ढक्कन वाले फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों तेल (1 लीटर) की 126 बोतलें, एक लीटर वाले रिफाइंड तेल के 37 नकली बोतल और एक लीटर वाले फॉर्च्यून सरसों तेल की 16 बोतलें हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नकली प्रोडक्ट्स बनाने वाले सोर्स की पहचान कर आरोपियों के खिलाफ कंपनी कड़ी कार्रवाई के लिए प्रशासन से बातचीत कर रही है.  

Advertisement

बयान के अनुसार, कंपनी ने रिपोर्ट किए गए प्रोडक्ट्स की गहन जांच शुरू की, जिसमें बैच कोड डिटेल्स, नकली क्यूआर कोड और विभिन्न पैकेजिंग सामग्रियों में महत्वपूर्ण गड़बड़ियां पाई गईं. इस तरह प्रोडक्ट्स के नकली होने की पुष्टि हुई.

अडानी विल्मर के शेयर
अडानी विल्मर के शेयर फरवरी 2022 में शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. महज 221 रुपये से शुरू हुआ सफर एक समय 878.35 रुपये तक पहुंचा था. यही अडानी विल्मर अडानी विल्मर का शेयर 08 फरवरी को बाजार में 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस की तुलना में 3.91 फीसदी के डिस्काउंट पर हुई थी. फिलहाल अडानी विल्मर के शेयर 400.50 रुपये पर हैं.

क्या क्या बेचती है कंपनी?

अडानी विल्मर गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर समूह के बीच 50:50 की जॉइंट वेंचर कंपनी है. कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड के खाना पकाने के तेल बेचती है. खाना पकाने के तेल के अलावा यह चावल, गेहूं का आटा और चीनी जैसे खाद्य उत्पाद बेचती है. कंपनी साबुन, हैंडवाश और सैनिटाइजर जैसे गैर-खाद्य उत्पाद भी बेचती है. यह भारतीय बाजार में सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement