Advertisement

Adani Wilmar IPO का आज आखिरी दिन, अब तक 4 गुना भरा

इस कंपनी में अडानी समूह की 50 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी का आईपीओ पिछले सप्ताह गुरुवार को खुला था. यह आईपीओ ऐसे समय आया है, जब बाजार 2 सप्ताह से बिकवाली के दौर से गुजर रहा है.

आज आईपीओ का आखिरी दिन आज आईपीओ का आखिरी दिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • पिछले सप्ताह खुला था Adani Wilmar IPO
  • सरसों तेल से लेकर साबुन तक बेचती है कंपनी

अडानी समूह (Adani Group) की एक और कंपनी शेयर मार्केट (Share Market) में उतर चुकी है. खाने के तेल (Edible Oil) से लेकर साबुन तक का बिजनेस करने वाली कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ (Adani Wilmar IPO) आज बंद हो रहा है. इसे अभी तक 4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

अडानी विल्मर आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए पिछले सप्ताह गुरुवार को खुला. आज इसे सब्सक्राइब करने का तीसरा और अंतिम दिन है. इससे पहले कंपनी को मंगलवार को एंकर इन्वेस्टर्स (Anchor Investors) से 940 करोड़ रुपये मिले थे. कंपनी ने आईपीओ के लिए 218 से 23 रुपये का प्राइस बैंड (Adani Wilmar IPO Price Band) तय किया है. कंपनी इस इश्यू से 3,600 करोड़ रुपये तक की रकम जुटाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

अब तक नहीं भरा कर्मचारियों का हिस्सा

इस आईपीओ के NII कोटे को सबसे बढ़िया 11.11 गुना सब्सक्राइब किया गया है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रखे गए हिस्से को 3.14 गुना सब्सक्राइब किया गया है. QIB के हिस्से को 2.57 गुना बोलियां मिली हैं. कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक पूरा नहीं भर पाया है. अन्य कैटेगरी में 1.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इस तरह से कुल मिलाकर इस आईपीओ को अबतक 4.03 गुना बोलियां मिली हैं.

ग्रे मार्केट में अभी इतना है प्रीमियम

अडानी विल्मर के आईपीओ के दस्तावेजों के अनुसार, इसमें सिर्फ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू (Fresh Equity Issue) होगा. ओपन मार्केट में लिस्ट होने से पहले इस आईपीओ को ग्रे मार्केट (IPO Grey Market) में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. अडानी विल्मर आईपीओ आज ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम (Adani Wilmar GMP) पर ट्रेड कर रहा है. एक समय इसका जीएमपी 100 रुपये के पार निकल गया था. पिछले सप्ताह सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद यह गिरकर 45 रुपये पर आ गया था और कल तक इसी स्तर पर बना रहा था.

Advertisement

अडानी समूह के पास आधी हिस्सेदारी

अडानी विल्मर में गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह की 50 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी 50 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर के विल्मर समूह (Wilmar Group) के पास है. कंपनी का कारोबार दिल्ली से लेकर ढाका तक पसरा हुआ है. यह कंपनी Fortune ब्रांड नाम से खाने के तेल बेचती है. इसके अलावा कंपनी चावल, आटा, चीनी जैसे खाने के सामानों का भी कारोबार करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में साबून, हैंडवॉश और हैंड सेनेटाइजर जैसे प्रॉडक्ट भी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement