Advertisement

50 दिन में बंपर रिटर्न, क्या अब भी खरीदने लायक है Adani Wilmar Stock?

अडानी विल्मर के आईपीओ (Adani Wilmar IPO) में जिन लोगों ने निवेश किया होगा, उनकी आज चांदी ही चांदी है. लिस्ट होने के बाद महज 50 दिनों में कंपनी के शेयर (Adani Wilmar Share) ने बंपर रिटर्न दिया है. लेकिन क्या ये अब भी निवेश के लायक है. जानें यहां...

Adani Wilmar Stock पर 50 दिन में बंपर रिटर्न Adani Wilmar Stock पर 50 दिन में बंपर रिटर्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST
  • 221 रुपये पर लिस्ट हुआ कंपनी का शेयर
  • बुधवार को आया 133% से ज्यादा उछाल
  • Fortune ब्रांड नाम से खाने के तेल बेचती है

अडानी विल्मर के शेयर (Adani Wilmar Stock) ने करीब 50 दिनों में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर इस साल 8 फरवरी को बीएसई पर 221 रुपये पर लिस्ट (Adani Wilmar Share Listing) हुआ था.  लेकिन बुधवार को ये शेयर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया और 500 रुपये के आंकड़े को भी पार कर गया.

133% चढ़ा अडानी विल्मर शेयर
बुधवार को Adani Wilmar के शेयर ने BSE पर 514.95 रुपये तक के स्तर को छुआ. ये इसके लिस्टिंग प्राइस से 133% की बढ़त है. जबकि इसका अब तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है. हालांकि कंपनी का शेयर 1.40% की गिरावट के साथ 492.90 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को भी Adani Wilmar के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. इस तरह से IPO निवेशकों के पैसे केवल 50 दिनों में डबल से ज्यादा हो गए.

Advertisement

अडानी विल्मर के शेयर ने पिछले एक महीने में करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि इस दौरान निफ्टी में करीब 4 फीसदी की तेजी देखी गई. 8 फरवरी को Adani Wilmar का Stock करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. जिसके बाद शुरुआती 3 दिनों में 60 फीसदी से ज्यादा स्टॉक चढ़ा था. हालांकि बीच में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली थी.

अब भी खरीदने लायक या नहीं?
अडानी विल्मर के शेयर को अब भी खरीदा जा सकता है या नहीं, इसे लेकर Tips2Trades के को-फाउंडर और ट्रेनर ए. आर. रामचंद्रन का कहना है कि कंपनी के मजबूत फंडामेंटल के साथ-साथ मार्केट में खाद्य तेल कंपनी के शेयरों को लेकर रूझान बढ़ा है. इसमें रुचि सोया के एफपीओ का भी बड़ा योगदान है. उनका अनुमान है कि ये 630 रुपये के उच्च स्तर तक जा सकता है, लेकिन वह साथ ही निवेशकों को इस शेयर पर तत्काल प्रॉफिट बुक करने की सलाह देते हैं. क्योंकि उसके बाद कंपनी का शेयर फिर से 428 से 430 के स्तर पर आ सकता है. बाजार में क्रूड पाम ऑयल के प्राइस में भी तेजी आई है.

Advertisement

कंपनी का कारोबार 
अडानी विल्मर में गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह की 50 फीसदी हिस्सेदारी है. बाकी 50 फीसदी हिस्सेदारी सिंगापुर के विल्मर समूह (Wilmar Group) के पास है. यह अडानी समूह की 7वीं कंपनी है, जो शेयर मार्केट में लिस्टेड है. यह कंपनी Fortune ब्रांड नाम से खाने के तेल बेचती है. इसके अलावा कंपनी चावल, आटा, चीनी जैसे खाने के सामानों का भी कारोबार करती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में साबून, हैंडवॉश और हैंड सेनेटाइजर जैसे प्रॉडक्ट भी शामिल हैं. यह भारतीय बाजार में सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक है.श्

ये भी पढ़ें:  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement