Advertisement

आसमान छूते किराये पर आई DGCA की सफाई, टिकट रेट चेक करने के लिए एडवाइजरी जारी

हाल के दिनों में हवाई किराये में काफी बढ़त हुई है. इन दिनों यूके में एडमिशन का समय होने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट वहां जा रहे हैं, ऐसे में आसमान छूते किराये को लेकर लोग सोशल मीडिया पर काफी आक्रामक हो गए. 

हवाई किराये पर डीजीसीए की सफाई (प्रतीकात्मक तस्वीर) हवाई किराये पर डीजीसीए की सफाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली ,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • हवाई किराया काफी बढ़ जाने की खबरें
  • DGCA ने कहा- सही तरीके से चेक करें रेट

अंतरराष्ट्रीय रूट पर फ्लाइट्स टिकट के दाम आसमान पर पहुंच जाने की खबरों के बीच नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की सफाई आई है. डीजीसीए ने इस बारे में एडवाइजरी जारी की है कि यात्रियों को एयरलाइंस की वेबसाइट पर टिकट के दाम किस तरह से चेक करने चाहिए. 

गौरतलब है कि ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं कि हाल के दिनों में हवाई किराये में काफी बढ़त हुई है. हाल यह है कि लंदन से दिल्ली की फ्लाइट का बिजनेस क्लास का टिकट करीब 5 लाख रुपये तक पहुंच गया है. पिछले एक महीने में भारी मांग में भारत से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रूट का किराया काफी बढ़ गया है. इन दिनों में यूके में एडमिशन का समय होने के कारण बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट वहां जा रहे हैं, ऐसे में आसमान छूते किराये को लेकर लोग सोशल मीडिया पर काफी आक्रामक हो गए. 

Advertisement

क्या कहा DGCA ने

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, 'अंतरराष्ट्रीय गंतव्य पर यात्रा करने जा रहे यात्रियों को संबंध‍ित एयरलाइंस की वेबसाइट से ही किराया देखना चाहिए न कि दूसरे सर्च वेबसाइट से. कई बार मेटा सर्च इंजन वास्तविक पॉइंट टु पॉइंट फेयर नहीं दर्शाते, वे कई एयरलाइंस का कॉम्ब‍िनेशन दिखाते हैं, जिसकी वजह से आंकड़े बढ़-चढ़कर दिखते हैं.' 

हालांकि ब्रिटिश एयरवेज की वेबसाइट से ही देखें तो दिल्ली से लंदन की फ्लाइट का 26 अगस्त के लिए बिजनेस क्लास का किराया 4,96,155 रुपये तक पहुंच गया, जबकि इसी दिन इस फ्लाइट का इकोनॉमी क्लास का किराया 1,60,364 रुपये तक पहुंच गया है. 

पिछले एक महीने में भारी मांग में भारत से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय रूट का किराया काफी बढ़ गया है. EaseMyTrip.com के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली से न्यूयॉर्क तक की फ्लाइट का इकोनॉमी क्लास का औसत किराया जुलाई के 69,034 रुपये से बढ़कर अगस्त में 87,542 रुपये तक पहुंच गया है. 

Advertisement

कॉमर्श‍ियल उड़ानों पर है रोक 

यह हाल तब है कि जब सरकार ने सामान्य कॉमर्शि‍यल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पिछले साल 23 मार्च से ही रोक लगा रखी है. अभी सिर्फ कुछ खास उड़ानें उन लोगों के लिए चल रही हैं जिनके लिए यात्रा करनी जरूरी है, जैसे स्टूडेंट आदि. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement