Advertisement

Akshaya Tritiya: एक तो सस्ता, ऊपर से अक्षय तृतीया... कल 1 रुपये का खरीद सकते हैं सोना, ये है तरीका

Akshaya Tritiya Gold Buy: इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड में बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं है, आप केवल एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं. इसके तहत ग्राहक 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना 1 रुपये जितनी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदना काफी शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदना काफी शुभ माना जाता है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST
  • पेटीएम पर एक रुपये में 0.0001 ग्राम गोल्ड मिलेगा
  • अक्षय तृतीया पर सोना में निवेश बेहद शुभ

कल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है. अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन सभी तरह शुभ कार्य किए जाते हैं. भारतीय परंपरा में अक्षय तृतीया पर सोना (Gold) खरीदना काफी शुभ माना जाता है. बहुत लोग इस शुभ दिन का इंतजार महीनों से करते हैं, और फिर सोने में निवेश (Invest in Gold) करते हैं. 

अगर आपने इस बार अक्षय तृतीया पर गोल्ड में बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो कोई बात नहीं, आपके लिए कई विकल्प हैं. आप कम से कम एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं. आज हम आपको ऐसे तरीके बताते हैं, जिससे आप केवल 1 रुपये का सोना खरीद सकते हैं. 

Advertisement

आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे एक रुपये का सोना खरीद सकते हैं. अगर ज्यादा पूंजी नहीं फंसाना चाहते हैं तो निवेश का यह सबसे आसान विकल्प है. इसके जरिए 999 वाला शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. खरीद पर कंपनी उस कीमत का सोना लॉकर में रख देती है. इसमें निवेश के बदले एक पर्चेज रसीद मिलती है. 

जब मर्जी तब बेचें

जरूरत पड़ने पर इसे ऑनलाइन बेचा भी जा सकता है. अगर आप इसे लॉन्ग टर्म (Long Term) के लिए रखते हैं तो जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ेगा, आपका निवेश भी बढ़ता जाएगा. मौजूदा समय में कई ऐसे मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म हैं, जो ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं. आप Paytm और फोनपे से भी डिजिटल गोल्ड की खरीदारी कर सकते हैं. पेटीएम पर एक रुपये में 0.0001 ग्राम गोल्ड मिलेगा. 

Advertisement

वहीं MMTC-PAMP अपने ग्राहकों को महज 1 रुपये में डिजिटल गोल्ड ऑफर कर रहा है. MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है. यह ग्राहकों को सोना खरीदने, बेचने या रिडीम करने की सुविधा देता है. इसके तहत ग्राहक 999.9 शुद्धता वाला सर्टिफाइड सोना 1 रुपये जितनी कम कीमत में खरीद सकते हैं. MMTC-PAMP पर सोमवार को 24 एक ग्राम गोल्ड का भाव 5248 रुपये है. 

इसके अलावा गूगल पे, एमेजॉन पे और मोबिक्विक जैसे प्लेटफॉर्म से यह निवेश आसानी से किया जा सकता है. इसमें आपको फिजिकल गोल्ड नहीं मिलता, लेकिन रेट में बदलाव पर उसी अनुरूप रिटर्न मिलता जाता है. हालांकि यदि आप कॉइन (सिक्के) में निवेश करते हैं तो उसकी आपको फिजिकल डिलिवरी भी की जा सकती है. 

सोने के भाव में भारी गिरावट 
पिछले 15 दिनों में सोने के भाव ( (Sona Bhav) में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में यह निवेश एक बेहतर मौका भी है. पिछले 15 दिन में सोना करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. 19 अप्रैल को 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 53,285 रुपये का था, जो अब घटकर 51,336 रुपये पर आ गया है. 

सोमवार शाम का भाव 
वहीं 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 51336 रुपये का हो गया है. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 51130 रुपये का बिक रहा है. 916 शुद्धता के सोने के दाम कम होकर 47024 रुपये हो गए हैं. 750 प्योरिटी वाला सोना 38502 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 30032 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement