Advertisement

चलता-फिरता घर...कर सकते हैं फोल्ड, Anand Mahindra ने बताई कीमत, कहा- आपदा में ये...

Anand Mahinra Viral Tweet: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए मोटिवेशनल पोस्ट्स को यूजर्स खूब पसंद करते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ फनी, इनोवेटिव आईडिया से भरे वीडियो-फोटो ट्वीट करते रहते हैं, जिनमें से कई सुर्खियां बन जाता है.

आनंद महिंद्रा नया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल आनंद महिंद्रा नया ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

इस समय जोशीमठ (Joshimath) में मौजूद घरों में आ रहीं दरारें और वहां से लोगों के पलायान की खबरें सुर्खियों में हैं. ऐसे में देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने वीडियो शेयर किया है. इसमें फोल्डेबल घर (Folding Home) दिखाया गया है, जो इस तरह की आपदाओं में लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है. महिंद्रा चेयरमैन की हर पोस्ट की तरह ये वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या खास है इस फोल्डेवल घर में...

Advertisement

Twitter पर शेयर किया वीडियो
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपने ट्विटर हैंडल से आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. अब उन्होंने एक फोल्डेबल हाउस का वीडियो शेयर किया है, जिसे अन-बॉक्स करते हुए दिखाया गया है. इस वायरल वीडियो को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने इसकी कीमत भी बताई है और देश में इसके उपयोग की अहमियत भी समझाई है. 

41 सेकेंड का है वायरल वीडियो
आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) कर शेयर किया गया ये वीडियो महज 41 सेकेंड का है. इसमें एक फोल्ड हो सकने वाले घर (Folding House) को दिखाया गया है. वीडियो में एक बॉक्स दिखाई देता है, जिसे एक क्रेन की मदद से खोला जा रहा है. जैसे-जैसे इस बॉक्स को परत-दर-परत खोला जाता है, ये देखते ही देखते एक लग्जरी घर में तब्दील होता जाता है, जिसमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं. 

Advertisement

40 लाख रुपये का है ये फोल्डिंग हाउस
बॉक्स को पूरा खोले जाने पर ये करीब 500 वर्ग फुट के एक घर में बदल जाता है. आनंद महिंद्रा के मुताबिक, वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखाई दे रहे इस फोल्डिंग हाउस की कीमत (Folding House Price) लगभग 40 लाख रुपये है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर्स खासा पसंद कर रहे हैं और इसे खबर लिखे जाने तक 1.3 मिलियन व्यूज मिल चुके थे. वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की थीं. 

आपदा में साबित होगा बेहद उपयोगी 
दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो (Anand Mahindra Video) को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, '500 वर्ग फुट का एक अन-फोल्डेबल घर, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये है. ऐसा संभव है कि भारत में इसे इससे भी कम कीमत में बना लिया जाए, किसी भी आपदा की स्थिति में ये शेल्टर होम (Shelter Home) के तौर पर उपयोग करने के लिए परफेक्ट है.' उन्होंने आगे लिखा कि किफायती घर उपलब्ध कराने में हमारे सामने आने वाली समस्या का निदान इनोवेशन (Innovation) है.

Twitter पर करोड़ों में फॉलोअर्स
Anand Mahindra द्वारा Twitter पर पोस्ट किए गए फनी, इनोवेटिव आइडिया से भरे और मोटिनेशनल ट्वीट्स को यूजर्स खासा पसंद करते हैं. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद और शेयर कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की तादाद करीब एक करोड़ से ज्यादा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement