Advertisement

एक कार्टून देख Anand Mahindra ने क्यों हाथ से छोड़ दिया फोन? आखिर ऐसा क्या है इसमें

Anand Mahindra Viral Tweet: डिजिटलीकरण के दौर में आज लोग मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं, लेकिन ये बढ़ती निर्भरता लोगों के शरीर के लिए घातक बन रही है. इसी समस्या को आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए कार्टून में दर्शाया गया है, जो आंखें खोलने वाली है.

आनंद महिंद्रा ने शेयर की एक नर्सिंग होम की तस्वीर आनंद महिंद्रा ने शेयर की एक नर्सिंग होम की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहने वाले देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के कार्टून देखकर बेहद निराश हो गए. इस Cartoon को उन्होंने डिप्रेशिंग बताते हुए ट्वीट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. आखिर ऐसा क्या है इसमें, जिसने महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) को अपने हाथ से फोन छोड़ने तक के लिए मजबूर कर दिया? उन्होंने Tweet कर खुद इस बारे में बताया. 

Advertisement

क्या है इस कार्टून में?
M&M के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कार्टून (Cartoon) का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस तस्वीर में कार्टून बने हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें नर्सिंग होम में बैठे तीन बुजुर्गों की तस्वीर दिख रही है. एक बुजुर्ग महिला और पुरुष कुर्सी पर बैठा हुआ है, जबकि एक खड़ा हुआ नजर आ रहा है. खास बात ये है कि तीनों लोग अपनी गर्दन को झुकाए अपने खाली हाथों को देख रहे हैं. ठीक वैसे ही जैसे हाथों में मोबाइल फोन (Mobile Phone) पकड़कर उसे देखते हैं. हालांकि, उनके हाथों में कोई फोन नहीं है, यानी वे उसी अंदाज में अपने खाली हाथों पर नजरें गढ़ाए हुए हैं.

तस्वीर में छिपी है बड़ी बात 
Anand Mahindra द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर देखने में भले ही सिंपल सी लगे, लेकिन इसमें एक बड़ी बात छिपी हुई है. गौर से देखने और दिमाग पर जोर डालने के बाद समझ आएगा कि ये Cartoon आखिर बताना क्या चाहता है? इसे देखकर हमें पता चलता है कि आज के डिजिटल युग में हम मोबाइल फोन और लैपटॉप समेत अन्य गैजेट्स के इस कदर लती हो चुके हैं कि इन्हें देखते-देखते हमारी गर्दन तक झुक गई है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में हम डॉक्टर से इलाज कराने के लिए नर्सिंग होम में कुछ इसी अंदाज में दिखाई देंगे. 

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने किया ये फैसला
इस कार्टून को ट्वीट करते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Tweet) ने कहा, 'यह एक बेहद ही निराशाजनक कार्टून है. इसे देखकर मैंने फैसला किया कि ट्वीट करने के बाद मैं अपना फोन नीचे रख दूंगा. सुनिश्चित करें कि मेरा रविवार (वीकेंड) मेरी सीधी गर्दन और मेरा सिर ऊपर करके ही व्यतीत हो…' गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा ने ये ट्वीट रविवार को पोस्ट किया है.

अरबपति उद्योगपति द्वारा शेयर किया गया ये कार्टून दरअसल, आज के समय में सोशल मीडिया का बढ़ते दायरे और फोन व अन्य गैजेट्स पर हर उम्र के लोगों की बढ़ती निर्भरता के बीच निश्चित ही भविष्य की तस्वीर बयां करने वाला है. इस पर गौर करने की जरूरत है. 

महिंद्रा चेयरमैन के लाखों फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले Anand Mahindra की हर पोस्ट की तरह का उनका ये ट्वीट भी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. गौरतलब है कि महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. उन्हें करीब 98 लाख से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. उनके मोटिवेशनल ट्वीट्स को यूजर्स बेहद पसंद करते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement