Advertisement

आखिर क्या होता है नए साल पर खुद से किए वादों का? Anand Mahindra का Tweet- चार दिन में ही चारों खाने चित!

ऐसा हम सभी के साथ होता है कि नए साल की शुरुआत के साथ हम कुछ न कुछ ऐसे वादे अपने से करते हैं, जो या तो किसी बुरी आदत को छोड़ने या फिर कुछ नया करने से संबंधित होते हैं. लेकिन ये कितने दिन चल पाते हैं इस बारे में आनंद महिंद्रा का नया ट्वीट बताता है.

न्यू ईयर रिजोल्यूशन पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल न्यू ईयर रिजोल्यूशन पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाता है. कुछ ऐसा ही ट्वीट उन्होंने न्यू ईयर रिजोल्यूशन (New Year Resolution) को लेकर एक मीम शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लोगों द्वारा नए साल पर खुद से किए गए वादों की समय-सीमा का जिक्र अलग ही अंदाज में किया गया है. 

Advertisement

कितने दिन चलते हैं नए साल के वादे? 
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन Anand Mahindra ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक मीम पोस्ट किया है. इस मीम के जरिए उन्होंने बताया है कि कैसे लोग हर नई साल पर खुद से कुछ खास वादे करते हैं, जो चार दिन में ही टूट जाते हैं. कुछ बुरी आदतों को छोड़ने का वादा करते हैं, तो कुछ अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए रनिंग, योगा या कसरत को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का वादा कर लेते हैं. इस मीम की थीम भी कसरत से ही जुड़ी हुई है. 

जानें Tweet में क्या है खास?
आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किए गए मीम में एक शख्स को न्यू ईयर की शुरुआत के साथ ही कसरत शुरू करते हुए दिखाया गया है. Meme चार पार्ट में बांटा गया है और साल की पहली तारीख से शुरू होता है. इसके मुताबिक, 1 तारीख को शख्स कसरत करना शुरू करता है...2 तारीख को कसरत करते हुए हल्का सा सुस्त पड़ता है....3 तारीख आते-आते वो और थकने लगता है और जब 4 तारीख आती है, तो वह कसरत वाली जगह पर ही थककर सो जाता है. तो हुआ न यह चार दिन का वादा.

Advertisement

अब तक 1.1 मिलियन व्यूज मिले
न्यू ईयर रिजोल्यूशन थीम वाले इस मीम के कैप्शन में महिंद्रा चेयरमैन (Mahindra Chairman) ने लिखा है, 'नए साल के पहले हफ्ते के आधे हिस्से तक पहुंचना कुछ ऐसा ही लग रहा है.' उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल (Tweet Viral) हो रहा है और ट्विटर यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके थे, जबकि 27.7 हजार लाइक्स मिले थे. इसके साथ ही हजारों लोगों ने इस मीम को रिट्वीट और शेयर किया है. 

Twitter पर एक करोड़ फॉलोअर्स
आनंद महिंद्रा आए दिन Twitter पर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, तो वायरल हो जाता है. कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जो सुर्खियों में बना हुआ है. गौरतलब है कि अजब-गजब तस्वीरों के अलावा महिंद्रा चेयरमैन मोटिवेशनल पोस्ट भी करते हैं, जिन्हें यूजर्स खूब पसंद करते हैं. आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं. उनके फॉलोअर्स की तादाद करीब एक करोड़ से ज्यादा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement