Advertisement

Anant-Radhika Wedding Reception: प्री-वेडिंग से रिसेप्‍शन तक... मुकेश अंबानी के लिए ये सेलिब्रेशन था सबसे खास, खुद बताया- देखें VIDEO

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने शादी के बाद 3 दिनों में तीन रिसेप्शन आयोजित किए. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि कौन सा सेलिब्रेशन उनके लिए सबसे खास था.

Mukesh Ambani Family Wedding Last Reception Mukesh Ambani Family Wedding Last Reception
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

दुनिया की सबसे महंगी शादियों में से एक अनंत अंबानी-राधिका की शादी (Anant-Radhika Wedding) 12 जुलाई को हो गई. हालांकि इसके बाद भी जश्न थमा नहीं, तीन दिन में 3 रिसेप्‍शन आयोजित किए गए थे. इस शादी से पहले जामनगर में पहला प्री-वेडिंग फंक्‍शन किया हुआ था. इसके बाद इटली में एक लग्‍जरी क्रूज पर दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आयोजित किया गया था. 12 जुलाई को हुए शादी में देश-विदेश से तमाम दिग्‍गज जुटे थे. 

Advertisement

हालांकि शादी के बाद जश्न खत्म नहीं हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने शादी के बाद 3 दिनों में तीन रिसेप्शन आयोजित किए. पहला रिसेप्शन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद नाम से आयोजित किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शामिल हुए थे. उसके अगले दिन मंगल उत्सव मनाया गया, जिसमें कई मशहूर हस्तियां, इंफ्लूएंसर और अन्य लोग शामिल हुए. 

मुकेश अंबानी के लिए ये था खास फंक्‍शन 
शादी के जश्न का आखिरी दिन रिलायंस के कर्मचारियों, मीडिया और अंबानी फैमिली के घरेलू कर्मचारियों के लिए रहा. यह वह जश्न है, जिसे मुकेश अंबानी ने अपने लिए सबसे खास बताया. 15 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जियो वर्ल्‍ड सेंटर में आए कर्मचारियों और अन्‍य लोगों को मुकेश अंबानी ने संबोधित किया था. इस भीड़ में रिलायंस के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे. 

Advertisement

मेरे लिए सबसे इम्‍पोर्टेंट सेलिब्रेशन: मुकेश अंबानी 
मुकेश अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत "जय श्री कृष्ण" से की, जिस पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं. उन्होंने कहा कि आप सबका बहुत- बहुत स्वागत है. यह अनंत और राधिका का आखिरी जश्न है, लेकिन मेरे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण सेलिब्रेशन है. 

कर्मचारी बने मेहमान
वीडियो में सबसे खास बात है कि नीता और मुकेश अंबानी इस फंक्‍शन में आए हर एक व्‍यक्ति का स्‍वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिलायंस द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आमतौर पर ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में व्यस्त रहने वाले कर्मचारी, मुख्य अतिथि बन गए और अंबानी फैमिली ने उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया. 

सोनू निगम से श्रेया घोषाल ने किया परफॉर्म 
बता दें इस फंक्‍शन में मेहमानों को एआर रहमान के संगीत कार्यक्रम का आनंद मिला, साथ ही सोनू निगम, हरिहरन, उदित नारायण, सुखविंदर, मोहित चौहान, श्रेया घोषाल, नीति मोहन और जोनिता गांधी ने भी प्रस्तुति पेश की. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement