Advertisement

जब अब्‍दुल कलाम ने सुधा मूर्ति को किया था फोन... बोलीं- रॉन्‍ग नंबर, सुनाया दिलचस्‍प किस्‍सा

सुधा मूर्ति ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट शेयर करते हुए कहा कि एक बार उन्‍हें एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि अब्‍दुल कलाम उनसे बात करना चाहते हैं. पहले तो उन्‍हें लगा कि यह गलती से हुआ है...

Sudha Murty Sudha Murty
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

सुधा मूर्ति को आज भी याद है, जब उन्‍हें देश के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति एपीजे अब्‍दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) ने उन्‍हें कॉल किया था. सुधा मूर्ति ने दिलचस्‍प किस्‍सा सुनाते हुए कहा कि पहले तो उन्‍हें लगा कि यह कॉल उनके लिए नहीं है, जिस कारण उन्‍होंने रॉन्‍ग नंबर बोल दिया. Sudha Murty को ऐसा लगा कि देश के पूर्व राष्‍ट्रपति आखिर उन्‍हें क्‍यों कॉल करेंगे? उन्हें लगा कि यह कॉल उनके पति नारायण मूर्ति (Narayan Murty) के लिए है और उन्होंने ऑपरेटर से कहा कि पूर्व भारतीय राष्ट्रपति ने गलत नंबर डायल कर दिया है. 

Advertisement

सुधा मूर्ति ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट शेयर करते हुए कहा कि एक बार उन्‍हें एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि अब्‍दुल कलाम उनसे बात करना चाहते हैं. पहले तो उन्‍हें लगा कि यह गलती से हुआ है और उन्‍होंने कहा कि शायद ये कॉल नारायण मूर्ति के लिए हो, लेकिन कॉल करने वाले ऑपरेटर ने कहा कि अब्‍दुल कलाम खास तौर पर श्रीमती मूर्ति से ही बात करना चाहते थे. 

अब्‍दुल कलाम ने क्‍यों सुधा मूर्ति को किया था कॉल? 
ऑपरेटर की बात सुनकर सुधा मूर्ति काफी चिंतित हो गईं और ये सोचने लग गईं कि आखिर पूर्व राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें क्‍यों कॉल किया है. जब उन्‍होंने एपीजे अब्‍दुल कलाम ने जब बात की तो पता चला कि अब्दुल कलाम ने आईटी डिवाइड पर उनका कॉलम पढ़ा है, जो उन्‍हें काफी पसंद आया है. उनके लिखे कॉलम की प्रशंसा करते हुए अब्‍दुल कलाम ने कहा कि यह शानदार है और उन्‍होंने बताया कि जब भी यह प्रकाशित होता है, वे इसे पढ़ते हैं. 

Advertisement

कॉलम पढ़कर खूब हंसे थे अब्‍दुल कलाम 
सुधा मूर्ति ने अपने कॉलम में लिखा था कि वह 100 रुपये किलो एक फल खरीदने गई थीं. बाद में उन्‍हीं के एक छात्र ने उतना ही फल और उसी दुकानदार से 200 रुपये में खरीदा. ये देखकर सुधा मूर्ति ने दुकानदार से पूछा कि इतना अंतर क्‍यों है? दुकानदार ने समझाते हुए कहा कि आप ये स्‍कूल टीचर हैं. आप नहीं समझ सकती हैं, जबकि वह एक आईटी पर्सन हैं, जो इंफोसिस में काम करती हैं. इस कारण उनके लिए ₹200 है. सुधा मूर्ति ने कहा कि ये लाइन पढ़कर अब्दुल कलाम खूब हंसे. 

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को उनके मनोनयन की घोषणा की थी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए नामित किया है. सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा समेत विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान बहुत बड़ा और प्रेरणादायक रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement