Advertisement

एक्सिस बैंक के ग्राहकों को एफडी, आरडी पर मिलेगी अब ये छूट, 15 दिसंबर से मान्य

निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ने अपने खुदरा टर्म डिपॉजिट ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर पेश किया है. इसके तहत ग्राहकों को समय से पहले योजना बंद करने पर जुर्माना नहीं देना होगा. क्या है नियम-शर्तें जाने यहां

एक्सिस बैंक के एफडी,आरडी पर अब मिलेगी ये छूट (फाइल फोटो) एक्सिस बैंक के एफडी,आरडी पर अब मिलेगी ये छूट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • दो वर्ष से अधिक की अवधि की जमा योजनाओं के लिए मान्य
  • जमा के 15 महीने के बाद उठा सकेंगे छूट का लाभ
  • रिटेल ग्राहकों के लिए अपनी तरह की अनोखी पेशकश

एक्सिस बैंक ने खुदरा ग्राहकों को अपनी तरह के पहले ऑफर की पेशकश करते हुए टर्म डिपॉजिट पर प्री-मेच्योर पेनल्टी से छूट प्रदान की है. अन्यथा टर्म डिपॉजिट योजनाओं को तय अवधि से पहले बंद करने पर ग्राहक को जुर्माना देना होता है.

कब से है लागू
एक्सिस बैंक ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि अब से दो वर्ष से अधिक अवधि वाली टर्म जमा योजनाओं (एफडी और आरडी) पर अब ग्राहकों को ‘प्री-मेच्योर पेनल्टी’ (तय अवधि से पहले योजना को बंद करना) नहीं देनी होगी. यह छूट 15 दिसंबर 2020 के बाद जारी सभी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और सावधि जमा (आरडी) योजनाओं पर लागू होगी.

Advertisement

भविष्य में कोविड-19 जैसी जरूरत के वक्त मिलेगी मदद
बीते साल कोरोना वायरस ने लोगों को बहुत मुश्किल दिन दिखाए. ऐसे में लोगों की बचत उनके काम आयी. आम तौर पर एफडी तोड़ते समय ग्राहकों को ‘प्री-मेच्योर पेनल्टी’ की बहुत चिंता होती है. ऐसे में बैंक की यह पेशकश उन्हें जरूरत के वक्त मदद करेगी. बयान में बैंक ने कहा कि इससे ग्राहकों के बीच लंबी अवधि की निवेश योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन्हें अचानक जरूरत पड़ने पर अपनी जमा पूंजी के इस्तेमाल को लेकर डर भी नहीं लगेगा.

देखें आजतक लाइव टीवी

क्या हैं नियम-शर्तें
बैंक ने कहा कि किसी भी दो वर्ष से अधिक अवधि वाली टर्म जमा योजना के ग्राहक इस छूट का लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपनी एफडी या आरडी को 15 महीने तक चालू रखना होगा. 15 महीने की अवधि पूरा होने के बाद यदि ग्राहक अपनी एफडी या आरडी तोड़ता है तो उसे किसी तरह की प्री-मेच्योर पेनल्टी नहीं देनी होगी.

Advertisement

पहली निकासी पर भी जुर्माने से छूट
बैंक के एफडी और आरडी के ग्राहक यदि जमा योजना के मूलधन के 25 प्रतिशत तक के बराबर पहली निकासी करते हैं, तो इसके लिए भी उनसे कोई जुर्माना वसूला नहीं जाएगा. बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष (खुदरा ऋण एवं प्रत्यक्ष बैंकिंग उत्पाद) प्रवीण भट्ट ने इस बारे में कहा, ‘‘ समय के हिसाब से ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बैंक हमेशा नए समाधान लाने की दिशा में काम करता है. यह भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement