Advertisement

एक तरफ शेयर हुए अलॉट, दूसरी तरफ Ruchi Soya के स्टॉक में भारी गिरावट

पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) की स्वामित्व वाली रुचि सोया एडिबल ऑयल से जुड़ी प्रमुख कंपनियों में शामिल है. पिछले दिन बाबा रामदेव ने कहा था कि रुचि सोया कंपनी का जल्द विस्तार किया जाएगा, और इसकी पकड़ को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. 

Ruchi Soya के शेयरों में भारी गिरावट Ruchi Soya के शेयरों में भारी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • रुचि सोया के शेयरों में लगातार गिरावट
  • आज खुलते ही 19 फीसदी तक लुढ़का शेयर

योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी Ruchi Soya के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है. इस बीच आज Ruchi Soya के Share में भारी गिरावट देखी गई. निवेशकों में शेयर बेचने की होड़ लग गई. 

रुचि सोया के शेयरों में इस कदर बिकवाली देखी जा रही है कि बुधवार को बाजार खुलते ही 19 फीसदी से ज्यादा शेयर लुढ़क गए. रुचि सोया के शेयर BSE पर मंगलवार को बंद 875.45 रुपये के मुकाबले 19.36 फीसदी गिरकर 706 रुपये पर खुला. हालांकि अब थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. दोपहर 2.30 बजे करीब 11 फीसदी की गिरावट के साथ 780 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

8 अप्रैल को शेयर की लिस्टिंग 

इस बीच जिन निवेशकों को FPO में Ruchi Soya के शेयर मिला है, उनके डिमैट अकाउंट में 7 अप्रैल तक शेयर नजर आने लगेंगे. इन शेयरों की ट्रेडिंग 8 अप्रैल से शेयर बाजारों में होने की संभावना है. 

बता दें, रुचि सोया कंपनी का 4,300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 24 मार्च को FPO खुला था. कंपनी का लक्ष्य कर्ज मुक्त होना है. FPO का प्राइस बैंड 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया था. 

पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) की स्वामित्व वाली रुचि सोया एडिबल ऑयल से जुड़ी प्रमुख कंपनियों में शामिल है. पिछले दिन बाबा रामदेव ने कहा था कि रुचि सोया कंपनी का जल्द विस्तार किया जाएगा, और इसकी पकड़ को और मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. 

कंपनी का मार्केट कैप (Ruchi Soya Market Cap)

मंगलवार को Ruchi Soya के शेयर में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23,800 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. स्टॉक के 52-वीक के हाई की बात करें तो 9 जून, 2021 को कंपनी का शेयर 1,377 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं, 22 अप्रैल, 2021 को यह 619 रुपये के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया था.

2019 में बाबा रामदेव ने खरीदी कंपनी

 गौरतलब है कि पतंजलि ने साल 2019 में 4,350 करोड़ रुपये में दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल करीब 98.90 फीसद हिस्सेदारी है. अगले तीन सालों में प्रमोटर को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 75 फीसदी लानी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement