Advertisement

Bank Holiday June: जून में 12 दिन 2000 के नोटों की अदला-बदली पर ब्रेक...बैंक जाने से पहले चेक कर लें हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday List Of June 2023 : बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, आप बैंक बंद रहने के बावजूद घर बैठे ही बैंकिंग कार्य ऑनलाइन कर सकते हैं.

आरबीआई ने जून में बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की आरबीआई ने जून में बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बीते सप्ताह 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया गया था और 23 मई 2023 से इन नोटों को बदलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अगर आपने अभी तक अपने पास मौजूद इन गुलाबी नोटों को एक्सचेंज नहीं कराया है, तो जल्द करा लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अगले महीने जून में 12 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा, इसमें नोटों को बदलना भी शामिल है. आरबीआई द्वारा वेबसाइट पर अपडेट की गई June Bank Holiday लिस्ट को देखें तो, साप्ताहिक अवकाशों के अलावा विभिन्न आयोजनों के चले छह दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. 

Advertisement

कई कामों के लिए जाना होता है बैंक ब्रांच
डिजिटलीकरण के दौर में आजकल ज्यादातर बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसे तमाम काम हैं जिनके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना पड़ता है. फिलहाल की बात करें तो आरबीआई ने इनमें चलन से बाहर कर दिए गए 2000 रुपये के नोटों को बदलने की सुविधा दी है. लेकिन अगर बैंक बंद रहेंगे, तो फिर अकाउंट खुलवाने या चेक से जुड़े कामों के साथ ही एक्सचेंज प्रक्रिया भी रुक जाएगी. इसलिए बेहद जरूरी है कि जून में आप जब भी नोट बदलवाने या अन्य किसी काम के लिए बैंक निकलें, तो उससे पहले Bank Holiday लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप वहां पहुंचे और गेट पर ताला लटका हुआ नजर आए.  

Advertisement

12 में से छह दिन साप्ताहिक अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, जून 2023 में जिन 12 दिनों पर बैंक हॉलिडे रहेगा, उनमें 4, 10,11,18,24 और 25 जून को रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार के चलते अवकाश रहेगा. इसके अलावा देश के अल-अलग राज्यों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और त्योहारों के मद्देनजर बैंकों में कोई काम-काज नहीं होगा. अगर आयोजनों की बात करें तो ओडिशा में रथ यात्रा, बकरीद समेत अन्य मौकों पर बैंक बंद रहने वाले हैं. 

जून 2023 में इन तारीखों पर बैंक बंद

तारीख दिन कारण स्थान
4 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
10 जून दूसरा शनिवार अवकाश सभी जगह
11 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
15 जून गुरुवार  राजा संक्रांति, YMA Day भुवनेश्वर/ऐजवाल
18 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
20 जून मंगलवार रथ यात्रा भुवनेश्वर/इंफाल
24 जून चौथा शनिवार अवकाश सभी जगह
25 जून रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
26 जून सोमवार खर्ची पूजा अगरतला
28 जून बुधवार बकरी ईद बेलापुर,जम्मू,कोच्चि,मुंबई,नागपुर,श्रीनगर
29 जून गुरुवार बकरी ईद सभी जगह
30 जून शुक्रवार रीमा ईद उल अजहा ऐजवाल/भुवनेश्वर 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है. आप अपने मोबाइल पर इस लिंक ( https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं.

Advertisement

घर बैठे ऑनलाइन निपटाएं अन्य बैंकिंग काम 
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement