Advertisement

अक्टूबर खत्म होने में बचे हैं बस 10 दिन, बैंक से जुड़ा है कोई काम तो पहले पढ़ लें ये खबर

Bank Holiday List : अक्टूबर महीने के बाकी बचे10 दिनों में जो बैंकिग हॉलिडे पड़ रहे हैं उनमें त्योहारों के अलावा साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. 22 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को रविवार और चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.

अक्टूबर के बचे 10 दिन में 9 दिन बैंकिंग हॉलिडे अक्टूबर के बचे 10 दिन में 9 दिन बैंकिंग हॉलिडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

अक्टूबर महीना खत्म होने वाला है और इसमें महज 10 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में अगर इन 10 दिनों में आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इसके चलते छुट्टियों की भी भरमार है. ऐसे में महीने के इन बाकी बचे दिनों में भी बंपर छुट्टियां हैं, आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक दस में से 9 दिन बैंक क्लोज रहेंगे. इसलिए अच्छा रहेगा कि आप घर से बैंक ब्रांच की ओर निकलने से पहले एक बार Bank Holiday List को जरूर चेक कर लें. 

Advertisement

10 दिनों में पड़ रहे ये बड़े त्योहार 
अगर बात करें अक्टूबर महीने के बचे हुए दिनों में पड़ रहे त्योहारों की, तो बता दें आज 21 अक्टूबर से ही इनकी शुरुआत दुर्गा पूजा (Durga Puja) के साथ हो चुकी है. वहीं आने वाले दिनों में दशहरा (Dussehra) समेत अन्य पर्वों के चलते बैंकों में अवकाश घोषित किए गए हैं. हालांकि, ये Banking Holiday अलग-अलग राज्यों में होने वाले आयोजनों और पड़ने वाले पर्वों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक की ब्रांच में जाकर कोई जरूरी काम निपटना है, तो फिर इन बैंक हॉलिडे डेट्स को जरूर नोट कर लें, कहीं ऐसा न हो आप घर से बैंक पहुंचें और वहां पर ताला लटका हुआ नजर आए. 

RBI की वेबसाइट पर चेक करें लिस्ट
अक्टूबर के 10 दिनों में जो बैंकिग हॉलिडे पड़ रहे हैं उनमें त्योहारों के अलावा साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. 22 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को रविवार और चौथे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई द्वारा जारी किए गई लिस्ट को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Advertisement

अक्टूबर के 10 दिन में बैंक हॉलिडे

तारीख दिन कारण स्थान
22 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
23 अक्टूबर सोमवार दशहरा/विजयदशमी/दुर्गापूजा अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा,
कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनंतपुरम
24 अक्टूबर मंगलवार दशहरा/दुर्गापूजा हैदराबाद और इंफाल को छोड़ सभी जगह
25 अक्टूबर बुधवार दुर्गापूजा गंगटोक
26 अक्टूबर गुरुवार दुर्गापूजा गंगटोक, जम्मू, श्रीनगर
27 अक्टूबर शुक्रवार दुर्गापूजजा गंगटोक
28 अक्टूबर शनिवार साप्ताहिक अवकाश/ लक्ष्मी पूजा कोलकाता समेत सभी जगह
29 अक्टूबर रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
31 अक्टूबर मंगलवार सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्मदिवस अहमदाबाद

घर बैठे इस तरह निपटाएं बैंकिंग काम
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24x7 चालू रहती है. आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस जैसे काम आसानी से निपटा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement